16 सौ लीटर स्पिरिट जब्त, दो गिरफ्तार
मदनपुर पुलिस ने अंजनवा मोड़ के पास ट्रक से 1600 लीटर स्पिरिट जब्त की है। गिरफ्तार किए गए दो लोग झारखंड के चतरा जिले के निवासी हैं। पुलिस ने बताया कि स्पिरिट 40 गैलन में रखी गई थी और प्राथमिकी दर्ज कर...
Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादThu, 17 April 2025 09:33 PM

मदनपुर, एक संवाददाता। मदनपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के अंजनवा मोड़ के समीप से ट्रक में छुपाकर ले जाया जा रहा 16 सौ लीटर स्पिरिट जब्त की है। मौके से चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों में झारखंड राज्य के चतरा जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र के पुंडरा निवासी राजू पासवान एवं चौराही निवासी रामनाथ यादव का नाम शामिल है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि 40 लीटर के 40 गैलन में स्पिरिट बरामद हुई है। प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।