मांगों को लेकर पैक्स प्रबंधक संघ की बैठक
मधुबनी में रहिका सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक में पैक्स प्रबंधक कर्मचारी संघ की बैठक हुई। संघ के जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार मंडल की अध्यक्षता में चर्चा हुई। प्रबंधकों ने छह प्रमुख मांगों, जैसे वेतन शीघ्र चालू...
मधुबनी, निज संवाददाता। रहिका सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के सभागार में गुरुवार को पैक्स प्रबंधक कर्मचारी संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार मंडल ने की, जबकि संचालन जिला सचिव इंद्रजीत कुमार मिश्र ने किया। इस दौरान प्रबंधकों की छह सूत्री मांगों को लेकर गंभीर चर्चा की गई और आगे की रणनीति तय की गई। बैठक में जिला सचिव इंद्रजीत कुमार मिश्र ने कहा कि संघ द्वारा कई बार बैंक के अध्यक्ष को मांग-पत्र सौंपा गया है, लेकिन अब तक कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि दो महीने के भीतर हमारी मांगों पर उचित कार्रवाई नहीं होती है, तो हम सभी बैंक परिसर में धरना-प्रदर्शन करेंगे। बिना कारण बताएं प्रबंधक को हटाना गलत: बैठक में जिन छह प्रमुख मांगों को उठाया गया, उनमें जिला के सभी पीडीएस दुकानों का संचालन पैक्स के माध्यम से कराए जाने की मांग, पैक्स प्रबंधकों का वेतन शीघ्र चालू करने, बैंक से संचालित योजनाओं की पूरी जानकारी प्रबंधकों को देने,बिना कारण हटाए गए पैक्स अध्यक्षों को पुन: बहाल करने की मांग प्रमुख हैं। बैठक में नीलांबर पासवान, कुणाल कुमार झा, गणेश झा, रामशरण महतो, मुकेश व अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।