हरिद्वार के व्यापारी के दिल्ली में मशीन बेचने पर 12 लाख हड़पे
हरिद्वार के उद्यमी संजय कुमार को दिल्ली के नफजगढ़ में मशीन ठीक करने के नाम पर लाखों रुपये का ठगी का सामना करना पड़ा। उन्होंने एक फर्म खोली थी और 34 लाख की मशीन खरीदी थी, जो खराब हो गई। ठगी के लिए...

हरिद्वार, संवाददाता। हरिद्वार के एक उद्यमी को दिल्ली के नफजगढ़ में मशीन ठीक करने के नाम पर लाखों रुपए की चपत लगा दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उद्यमी ग्रंथ पुत्र संजय कुमार निवासी ज्वालापुर ने सलेमपुर चौक के एक फर्म का कार्यालय खोला हुआ है। टिहरी विस्थापित न्यू शिवालिक नगर में अपना अल्युमिनियम फॉयल कंटेनर का व्यापार किया है। इस व्यापार को चलाने के लिए खरीदी गई 34 लख रुपये की मशीन खराब हो गई। इसको ठीक करने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से दिल्ली निवासी नफजगढ़ के धनंजय कुमार से संपर्क साधा गया। मशीन को ठीक करने के लिए दिल्ली बुलाया गया। इसमें करीब डेढ़ लाख रुपये का रॉ मैटेरियल भी साथ मंगवाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।