विमेंस विवि की छात्राओं ने नेतरहाट और पतरातू का किया भ्रमण
जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी के भूगोल विभाग ने स्नातक सेमेस्टर-6 की छात्राओं के लिए तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया। शिक्षिकाओं ने उन्हें नेतरहाट और पतरातू के प्रमुख स्थलों का अध्ययन कराया।...

जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी के भूगोल विभाग की ओर से स्नातक सेमेस्टर-6 की छात्राओं के लिए तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। अध्ययन यात्रा का नेतृत्व शिक्षिकाएं प्रीति और आरती शर्मा ने किया। उन्होंने छात्राओं को झारखंड के पश्चिमी भाग में स्थित नेतरहाट और पतरातू के प्रमुख पर्यटक स्थलों का अवलोकन कराया। छात्राओं ने लोध जलप्रपात, सुग्गा जलप्रपात, मैग्नोलिया सनसेट प्वाइंट और कोयल सनराइज प्वाइंट जैसे स्थलों का अध्ययन किया, जिससे उन्हें दृश्य भूगोल, जल प्रवाह और पारिस्थितिकी तंत्र की बेहतर समझ मिली। छात्राओं ने नाशपाती बागानों में क्षेत्रीय कृषि प्रणाली और मौसम की अनुकूलता का अध्ययन किया, वहीं घाघरी जलप्रपात, पाइन और साल वनों, पतरातू घाटी और झील का अवलोकन कर उन्होंने जल प्रबंधन और पर्यटन की संभावनाओं पर भी विचार किया। भ्रमण के दौरान छात्राओं ने देखा कि कैसे ग्रामीण समुदाय पारंपरिक रूप से महुआ के फूलों को वन क्षेत्रों से एकत्र कर अपनी आजीविका चलाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।