Controversy Over Dhanbad Marwari Conference Election Continues मारवाड़ी सम्मेलन के चुनाव स्थगन पर उठाए सवाल, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsControversy Over Dhanbad Marwari Conference Election Continues

मारवाड़ी सम्मेलन के चुनाव स्थगन पर उठाए सवाल

धनबाद मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर विवाद खत्म नहीं हो रहा है। राज्य ने चुनाव स्थगित कर नए मतदान कराने का निर्णय लिया। धनबाद जिला अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल ने इस निर्णय पर सवाल...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 19 April 2025 01:41 AM
share Share
Follow Us on
मारवाड़ी सम्मेलन के चुनाव स्थगन पर उठाए सवाल

धनबाद मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर शुरू हुआ विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। गुरुवार को प्रदेश की ओर से धनबाद में पिछले दिनों हुए चुनाव को स्थगित कर नए सिरे से मतदान कराने की बात कही गई। इस पर धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने मुख्य चुनाव पदाधिकारी को पत्राचार किया है। उन्होंने पूछा है कि 13 अप्रैल को संपन्न झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन अध्यक्ष के चुनाव में धनबाद केंद्र में कथित अनियमितता के आधार पर स्थगित कर पुनः चुनाव कराने का निर्णय लिया गया है। कहा कि जब धनबाद केंद्र के पीठासीन पदाधिकारी केदारनाथ मित्तल एवं प्रत्याशी बसंत मित्तल के चुनावी अभिकर्ता की ओर से चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार की आपत्ति अथवा शिकायत नहीं की गई तो चुनाव स्थगित करने का आधार क्या हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।