Small cap stock Ashish Kacholia buys stake in Qualitek Labs share hits 10 percent upper circuit 3 दिन से लगातार लग रहा अपर सर्किट, आशीष कचोलिया ने खरीद डाले 5 लाख शेयर, ₹322 पर आया भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Small cap stock Ashish Kacholia buys stake in Qualitek Labs share hits 10 percent upper circuit

3 दिन से लगातार लग रहा अपर सर्किट, आशीष कचोलिया ने खरीद डाले 5 लाख शेयर, ₹322 पर आया भाव

  • SME stock: लेटेस्ट शेयरधारिता पैटर्न से पता चला कि दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया ने कंपनी में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी खरीदी है। कंपनी के शेयर लगातार तीन सेशन से अपर सर्किट को छू रहे हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 April 2025 05:28 PM
share Share
Follow Us on
3 दिन से लगातार लग रहा अपर सर्किट, आशीष कचोलिया ने खरीद डाले 5 लाख शेयर, ₹322 पर आया भाव

SME stock: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया ने क्वालिटेक लैब्स के शेयर (Qualitek Labs Ltd) में बड़ी हिस्सेदारी खरीदी है। क्वालिटेक लैब्स के शेयर में आज 10% का अपर सर्किट लगा और यह शेयर 322 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था। लेटेस्ट शेयरधारिता पैटर्न से पता चला कि दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया ने कंपनी में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी खरीदी है। क्वालिटेक लैब्स के शेयर लगातार तीन सेशन से अपर सर्किट को छू रहे हैं।

क्या है डिटेल

BSE के आंकड़ों के अनुसार, 31 मार्च 2025 तक आशीष कचोलिया के पास क्वालिटेक लैब्स के 5,06,400 इक्विटी शेयर हैं। यह कंपनी में 5.07% हिस्सेदारी है। मार्च 2025 को समाप्त तिमाही के अनुसार क्वालिटेक लैब्स के नवीनतम शेयरधारिता पैटर्न में व्यक्तिगत शेयरधारक के रूप में आशीष कचोलिया का नाम शामिल था। सितंबर 2024 तक के पिछले शेयरधारिता पैटर्न में कचोलिया का नाम कंपनी के शेयरधारक के रूप में नहीं था। क्वालिटेक लैब्स में प्रमोटर की हिस्सेदारी सितंबर 2024 में 73.35% हिस्सेदारी से घटकर मार्च 2025 में 54.19% रह गई। दूसरी ओर, कंपनी में पब्लिक शेयरहोल्डिंग सितंबर 2024 तिमाही में 26.65% से बढ़कर मार्च 2025 तिमाही में 45.81% हो गई।

ये भी पढ़ें:₹3570 करोड़ हुआ दिग्गज कंपनी का मुनाफा, शेयर के दाम भागे, अब कल निवेशकों की नजर
ये भी पढ़ें:ट्रंप के एक ऐलान से बिखर गया टाटा का यह शेयर, एक्सपर्ट ने घटा दिया टारगेट प्राइस

क्वालिटेक लैब्स स्टॉक प्राइस ट्रेंड

क्वालिटेक लैब्स के शेयर की कीमत एक महीने में 35% बढ़ी है, लेकिन स्मॉल-कैप स्टॉक में साल-दर-साल (YTD) आधार पर 12% से अधिक की गिरावट आई है। हालांकि, क्वालिटेक लैब्स के शेयरों ने एक साल में 104% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। क्वालिटेक लैब्स एक एसएमई कंपनी है, जिसने 29 जनवरी 2024 को शेयर बाजार में अपनी शुरुआत की। क्वालिटेक लैब्स का शेयर बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर ₹190 प्रति शेयर पर लिस्ट किया गया, जो ₹100 प्रति शेयर के इश्यू प्राइस से 90% प्रीमियम था। स्मॉल-कैप स्टॉक ने 27 दिसंबर, 2024 को ₹375 प्रति शेयर के अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर को छुआ। 7 जून, 2024 को यह ₹144.00 प्रति शेयर के निचले स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, स्टॉक अपनी लिस्टिंग और आईपीओ कीमतों से काफी ऊपर कारोबार कर रहा है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।