Yes bank receives 244 cr rs tax demand notice stock reaction is here यस बैंक के शेयर को खरीदने की लूट, टैक्स डिमांड नोटिस के बीच ₹18 तक पहुंचा भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Yes bank receives 244 cr rs tax demand notice stock reaction is here

यस बैंक के शेयर को खरीदने की लूट, टैक्स डिमांड नोटिस के बीच ₹18 तक पहुंचा भाव

  • यस बैंक को 244 करोड़ रुपये का टैक्स डिमांड नोटिस मिला है। बैंक ने कर निर्धारण वर्ष 2016-17 के लिए 244.20 करोड़ रुपये के डिमांड नोटिस मिलने की बुधवार को जानकारी दी।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 April 2025 05:39 PM
share Share
Follow Us on
यस बैंक के शेयर को खरीदने की लूट, टैक्स डिमांड नोटिस के बीच ₹18 तक पहुंचा भाव

Yes bank share: प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक को 244 करोड़ रुपये का टैक्स डिमांड नोटिस मिला है। बैंक ने कर निर्धारण वर्ष 2016-17 के लिए 244.20 करोड़ रुपये के डिमांड नोटिस मिलने की बुधवार को जानकारी दी। हालांकि, इस खबर का यस बैंक के शेयर पर असर नहीं पड़ा। यह शेयर 3 फीसदी उछाल के साथ 18 रुपये के पार पहुंच गए। बैंक के शेयर की क्लोजिंग 17.87 रुपये पर हुई, जो 2% बढ़त को दिखाता है। मार्च 2025 में यह शेयर 16.02 रुपये के निचले स्तर तक आ गया। अप्रैल 2024 में शेयर 28.50 रुपये पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।

नोटिस पर क्या कहा बैंक ने

बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया पुनर्मूल्यांकन आदेश में पुनर्मूल्यांकन आय तथा उस पर कर की गणना के लिए निर्धारित आय के बजाय आयकर रिटर्न में बताई गई आय पर विचार किया गया। इसमें कहा गया, इस संबंध में 15 अप्रैल, 2025 को क्षेत्राधिकार निर्धारण अधिकारी (जेएओ) ने नया आदेश पारित किया। यस बैंक ने कहा- उक्त सुधार आदेश के परिणामस्वरूप 244.20 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कर मांग उत्पन्न हुई है... बिना किसी ठोस वजह के इसकी काफी अधिक पुनर्गणना की गई है।

इसमें कहा गया, इस आदेश के विरुद्ध बैंक तत्काल आधार पर जेएओ के समक्ष सुधार आवेदन दायर करेगा क्योंकि मांग निराधार प्रतीत होती है। इसके अलावा बैंक अपील दायर करने सहित अन्य सभी उपलब्ध उपायों पर विचार करेगा।

कैसे रहे मार्च तिमाही के नतीजे

बीते दिनों यस बैंक ने दिसंबर 2024 तिमाही के नतीजे जारी किए थे। इस तिमाही के दौरान बैंक के नेट प्रॉफिट में 164.25% की शानदार वृद्धि दर्ज की गई। यह प्रॉफिट 612 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। शुद्ध ब्याज आय में साल-दर-साल 10% की वृद्धि देखी गई, जो 2,223 करोड़ रुपये रही। हालांकि, शुद्ध ब्याज मार्जिन अपरिवर्तित रहा।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।