बस्ती में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, नौ युवतियां समेत 18 हिरासत में
Basti News - बस्ती, निज संवाददाता। शहर कोतवाली के मड़वानगर टोल प्लाजा के पास चल रहे सेक्स
बस्ती, निज संवाददाता। शहर कोतवाली के मड़वानगर टोल प्लाजा के पास चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। एसपी अभिनंदन की अगुवाई में बुधवार की अपराहन करीब तीन बजे हुई छापेमारी के दौरान एक मकान के अंदर आपत्तिजनक हालत में मौजूद युवक-युवतियों में हड़कंप मच गया। लेकिन पूरी तैयारी के साथ हुई दबिश में कोई भी मौके से बचकर निकल नहीं पाया। महिला पुलिस की टीम ने मौके से नौ युवतियों को हिरासत में लिया, जबकि छह ग्राहक और इस अवैध कारोबार के संचालन से जुड़े सरगना समेत तीन लोगों को पकड़ा गया। एसपी अभिनंदन ने बताया कि देह व्यापार की सूचना पर दबिश दी गई। कई लोगों को पकड़ा गया है। इस पूरे रैकेट से जुड़े हर तथ्य की जांच की जा रही है।
शहर से सटे मड़वानगर नगर टोल प्लाजा के पास स्थित मकान में देह व्यापार की सूचना जरिए मुखबिर पुलिस को मिली थी। बुधवार को दिन में करीब तीन बजे एसपी अभिनंदन, एएसपी ओपी सिंह, सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी के साथ ही एसओजी की टीम ने यहां दबिश दी। बेहद गोपनीय तरीके से पहुंची पुलिस टीम मकान में दाखिल हुई तो अंदर मौजूद लोगों के होश उड़ गए। पुलिस टीम ने मकान के सभी कमरों की तलाशी ली। टीम में पर्याप्त संख्या में महिला पुलिस कर्मी भी मौजूद रहीं। कमरों में आपत्तिजनक हालत में मौजूद युवक-युवतियों में पुलिस की रेड की सूचना से हड़कंप मच गया। कुछ ने तो भागने का भी प्रयास किया, लेकिन पुलिस की घेराबंदी देख किसी की एक न चली। मौके से कुल नौ व्यक्तियों के साथ ही नौ युवतियों को हिरासत में लिया गया। इनमें छह ग्राहक थे, जबकि तीन इस पूरे रैकेट के संचालन से जुड़े लोग बताए जा रहे हैं। इनमें से एक मकान का मालिक बताया जा रहा है। हालांकि मकान उस व्यक्ति के पत्नी के नाम पर दर्ज है। मकान से टीम को बड़ी संख्या में आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ है। पुलिस वैन बुलाकर सभी को हिरासत में लेकर कोतवाली भेज दिया गया। सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने बताया कि प्रथमदृष्टया यह अनैतिक देह व्यापार का मामला है। मौके से पकड़े गए लोगों से पूछताछ जारी है। दबिश में सामने आए तथ्यों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर साक्ष्य संकलन किया जा रहा है।
सेक्स रैकेट : कई सवालों के जवाब तलाश रही पुलिस
बस्ती, निज संवाददाता। शहर से सटे मड़वानगर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ होने के बाद अब पुलिस कई सवालों का जवाब तलाश रही है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर यह देह व्यापार का अवैध धंधा कब से यहां चल रहा था। इसकी नेटवर्किंग को कौन हैंडल कर रहा था। ग्राहकों के यहां पहुंचने से लेकर युवतियों की सप्लाई के बारे में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है। चर्चा यह भी है कि इस पूरे सेक्स रैकेट के खुलासे में कुछ सफेदपोश लोग भी बेनकाब हो सकते हैं। हालांकि पुलिस अफसरों का कहना है कि इस अनैतिक कार्य से जुड़े पूरे नेटवर्क को खंगाला जा रहा है। जिसकी भी संलिप्तता मिलेगी, उस पर शिकंजा कसा जाएगा। पुलिस यहां आने वाले अन्य ग्राहकों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है।
मुखबिर की सूचना पर बुधवार को पुलिस कप्तान की अगुवाई में दबिश देने पहुंची पुलिस टीम भी अंदर का नजारा देख दंग रह गई। कमरों की तलाशी शुरू हुई तो देह व्यापार की असलियत भी सामने आने लगी। पहले तो कुछ लोगों ने किसी तरह से बाहर निकलने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की मस्तैदी देख सभी शांत हो गए। एक-एक कर जब गिनती हुई तो मकान के अंदर से कुल नौ युवतियां मिलीं। इनमें से एक युवती के साथ एक बच्चा भी था। मकान के भीतर पकड़ी गई युवतियां का चेहरा पूरी ढंककर उन्हें बाहर निकाला गया, जबकि पकड़े गए युवक अपने हाथों से ही अपना चेहरा छिपाकर निकलते नजर आए। सभी को पुलिस वैन में बैठाकर कोतवाली भेज दिया गया। इस दौरान सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी, एसओजी प्रभारी चंद्रकांत पांडेय व अन्य अफसर मौजूद रहे।
युवक-युवतियों के बारे में जुटा रहे जानकारी
देह व्यापार के आरोप में पकड़े गए युवक-युवतियों के बारे में भी पुलिस पूरी जानकारी जुटा रही है। पकड़े गए युवक किनके माध्यम से यहां पहुंचे। इसका पता भी लगाया जा रहा है। जिससे उन लोगों पर भी शिकंजा कसा जा सके। साथ ही यहां मिली युवतियों से भी पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। जिससे यह पता चल सके कि वह यहां अपनी मर्जी से आई थीं। यहां फिर उन्हें किसी के दबाव में आना पड़ा था। इन सभी बिन्दुओं पर सवाल-जवाब के साथ ही सभी साक्ष्य जुटाने के बाद पुलिस इस पूरे रैकेट की तह तक पहुंच सकेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।