वक्फ पर हिंसा देशद्रोह: मुस्लिम राष्ट्रीय मंच
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (एमआरएम) ने नए वक्फ कानून के विरोध में हिंसा की निंदा की है। उन्होंने इसे देशद्रोह करार दिया और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया। एमआरएम ने कहा कि...

नई दिल्ली, एजेंसी। नए वक्फ कानून के विरोध में हिंसा पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (एमआरएम) ने कहा है कि प्रदर्शन लोकतांत्रिक अधिकार है लेकिन हिंसा देशद्रोह है। एमआरएम ने बयान जारी कर कहा है कि पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जिम्मेदार हैं। वहां जो कुछ भी हुआ वो एक साजिश है। वहीं विपक्षी दल इंडिया ब्लॉक और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की चुप्पी को शर्मनाक करार दिया है। मंच ने कहा है कि संविधान और लोकतंत्र की छत्र छाया के नीचे हिंसा देश द्रोह है। इसे किसी भी हाल में नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। मंच ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि एकजुट भारत हर किसी का सपना है लेकिन एकजुटता के नाम पर कुछ लोग देश में आग लगाने का काम कर रहे हैं जो सबसे बड़ा विश्वासघात है। मंच ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि लोग देशहित के बारे में जानें, हिंसा फैलाने वालों और वोट बैंक की राजनीति करने वालों को पहचानें क्योंकि इसी में सबका भला है।
........
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।