vtm ltd board recommends bonus issue record date and other detail here एक पर 1.5 बोनस शेयर दे रही यह कंपनी, बोर्ड मंजूरी के बीच खरीदने को टूटे निवेशक, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़vtm ltd board recommends bonus issue record date and other detail here

एक पर 1.5 बोनस शेयर दे रही यह कंपनी, बोर्ड मंजूरी के बीच खरीदने को टूटे निवेशक

  • बीते साल जून महीने में शेयर की कीमत 63.11 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो लेवल है। 18 फरवरी 2025 को शेयर की कीमत 232.35 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई लेवल है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 April 2025 07:09 PM
share Share
Follow Us on
एक पर 1.5 बोनस शेयर दे रही यह कंपनी, बोर्ड मंजूरी के बीच खरीदने को टूटे निवेशक

VTM ltd share: शेयर बाजार में लिस्टेड टेक्सटाइल सेक्टर से जुड़ी कंपनी-VTM लिमिटेड ने एक बड़े कॉरपोरेट एक्शन का ऐलान किया है। कंपनी की बोर्ड बैठक में निवेशकों को बोनस शेयर दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। इस बैठक के बीच कंपनी के शेयर को खरीदने की होड़ थी। सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को शेयर में 2 फीसदी का उछाल आया और भाव 203.10 रुपये पर बंद हुआ। आइए जानते हैं कि कंपनी किस हिसाब से बोनस शेयर बांटने वाली है।

एक पर 1.5 बोनस शेयर

VTM लिमिटेड की बोर्ड बैठक 16.04.2025 को आयोजित की गई। इस बैठक में 1.5:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार किया गया। इसका मतलब है कि शेयरधारक द्वारा रखे गए प्रत्येक 1 पूर्ण चुकता शेयर के लिए 1.5 शेयर दिया जाएगा। इसके बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी गई है। बता दें कि कंपनी का साल 2008 से नियमित डिविडेंड देने का इतिहास रहा है। इस साल जनवरी में निवेशकों को डिविडेंड के रूप में 0.25 रुपये प्रति शेयर मिले।

शेयर का परफॉर्मेंस

बीते साल जून महीने में शेयर की कीमत 63.11 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो लेवल है। 18 फरवरी 2025 को शेयर की कीमत 232.35 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई लेवल है। दिसंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 75 फीसदी और पब्लिक शेयरहोल्डिंग 25 फीसदी की है।

शेयर बाजार का हाल

वैश्विक बाजार में कमजोर रुख को खारिज करते हुए बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे सत्र में 309.40 अंक यानी 0.40 प्रतिशत चढ़कर दो सप्ताह के उच्चतम स्तर 77,044.29 अंक पर बंद हुआ। कमजोर शुरुआत के बाद, सत्र के दौरान सूचकांक में उतार-चढ़ाव होता रहा। इस दौरान इसने 77,110.23 के उच्च और 76,543.77 अंक के निचले स्तर को छुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 108.65 अंक यानी 0.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,437.20 अंक पर बंद हुआ।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।