US Vice President JD Vance is coming to India with his wife Usha will meet PM Modi इसी महीने भारत आएंगे अमेरिकी उप-राष्ट्रपति, पीएम मोदी संग बैठक; जयपुर-आगरा भी जाएंगे, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़US Vice President JD Vance is coming to India with his wife Usha will meet PM Modi

इसी महीने भारत आएंगे अमेरिकी उप-राष्ट्रपति, पीएम मोदी संग बैठक; जयपुर-आगरा भी जाएंगे

  • अमेरिकी उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी पत्नी उषा वेंस के साथ 18 अप्रैल से 24 अप्रैल के बीच इटली और भारत के दौरे पर रहेंगे। भारत में जेडी वेंस की मुलाकात पीएम मोदी से होने वाली है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 April 2025 07:41 PM
share Share
Follow Us on
इसी महीने भारत आएंगे अमेरिकी उप-राष्ट्रपति, पीएम मोदी संग बैठक; जयपुर-आगरा भी जाएंगे

अमेरिका के उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस 18 अप्रैल से 24 अप्रैल के बीच इटली और भारत के दौरे पर रहेंगे। इस दौरे के दौरान वो अपनी पत्नी उषा वेंस के साथ भारत पहुंचेंगे, जो पहली बार बतौर सेकेंड लेडी भारत का दौरा करेंगी। इस दौरान जेडी वेंस पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे।

गौरतलब है कि उषा वेंस के माता-पिता आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे, जो बाद में अमेरिका जाकर बस गए। उनकी मां एक मॉलिक्यूलर बायोलॉजिस्ट हैं और पिता मैकेनिकल इंजीनियर हैं। अब जब उषा वेंस उप-राष्ट्रपति की पत्नी के रूप में भारत आ रही हैं, तो यह उनके लिए बेहद खास लम्हा होगा। उषा वेंस अपने पति के साथ नई दिल्ली, जयपुर और आगरा की यात्रा करेंगी।

भारत का यह दौरा ऐसे वक्त पर हो रहा है जब दुनियाभर में ट्रंप प्रशासन की ओर से लगाए गए टैरिफ को लेकर नई चर्चा छिड़ी हुई है। अमेरिकी व्यापार नीति में 'अमेरिका फर्स्ट' की वापसी के संकेत मिल रहे हैं और टैरिफ और ट्रेड बैरियर्स एक बार फिर से वैश्विक मंच पर विवाद का विषय बन चुके हैं। इस संदर्भ में वेंस की भारत यात्रा बेहद अहम मानी जा रही है।

जेडी वेंस का दौरा लाएगा भारत के लिए सौगात?

भारत और अमेरिका इस वक्त 2025 तक के बहु-क्षेत्रीय द्विपक्षीय व्यापार समझौते के पहले चरण पर बातचीत कर रहे हैं। इसी बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फरवरी में व्हाइट हाउस में मुलाकात की थी और वरिष्ठ प्रतिनिधियों की नियुक्ति पर सहमति जताई थी।

इसके बाद वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल की अगुवाई में भारतीय प्रतिनिधिमंडल 3 से 6 मार्च तक अमेरिका गया और अमेरिकी वाणिज्य सचिव, व्यापार प्रतिनिधि समेत कई अधिकारियों के साथ बातचीत की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।