Akhilesh Yadav Calls for Dissolution of ED Criticizes Congress हेराल्ड मामला: ईडी को भंग कर देना चाहिए: अखिलेश यादव, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsAkhilesh Yadav Calls for Dissolution of ED Criticizes Congress

हेराल्ड मामला: ईडी को भंग कर देना चाहिए: अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को भंग कर देना चाहिए, क्योंकि आर्थिक अपराधों की जांच के लिए अन्य एजेंसियां भी हैं। उन्होंने यह टिप्पणी भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 16 April 2025 08:41 PM
share Share
Follow Us on
हेराल्ड मामला: ईडी को भंग कर देना चाहिए: अखिलेश यादव

भुवनेश्वर, एजेंसी। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को भंग कर देना चाहिए, क्योंकि आर्थिक अपराधों की जांच के लिए अन्य एजेंसियां ​​भी हैं। पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर जाते समय भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी, तो उसने ईडी बनाया था। अब उसे इसी एजेंसी के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

कांग्रेस द्वारा इस जांच एजेंसी के खिलाफ किए गए देशव्यापी प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, मैं नेशनल हेराल्ड के बजाय ईडी पर बोलना चाहूंगा। कांग्रेस ने ईडी को बनाया और अब उसी संगठन के कारण वह मुश्किल में है। मैंने पहले एक बहुत वरिष्ठ पत्रकार से कहा था कि आर्थिक अपराधों की जांच के लिए आयकर विभाग जैसी कई संस्थाएं हैं। इसलिए ईडी की कोई जरूरत नहीं है। इसे भंग कर देना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।