यूथ क्रिकेट एकेडमी ने जीता पहला मैच
Moradabad News - मुरादाबाद के सोनकपुर स्टेडियम में तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन हुआ। पहले मैच में यूथ क्रिकेट एकेडमी ने सोनकपुर रेड को हराया, जबकि दूसरे मैच में सोनकपुर येलो ने सोनकपुर ग्रीन को पराजित...

मुरादाबाद। सोनकपुर स्टेडियम में बुधवार को तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज किया गया। शुभारंभ केके मिश्रा व क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी जितेंद्र यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। पहला मैच यूथ क्रिकेट एकेडमी और सोनकपुर रेड के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी कर यूथ क्रिकेट एकेडमी ने 192 रनों का लक्ष्य दिया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी सोनकपुर रेड की टीम 178 पर ऑलआउट हो गई। इस तरह यह मैच यूथ क्रिकेट एकेडमी ने जीत लिया। वहीं दूसरा मैच सोनकपुर ग्रीन और सोनकपुर येलो के बीच खेला गया। सोनकपुर ग्रीन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 131 का लक्ष्य दिया, जबकि सोनकपुर येलो ने 134 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस अवसर पर डॉ. अजय पाठक, निप्पू चौधरी, विनय कुमार गुप्ता, पीपी महेशवरी, अनुराग अग्रवाल, पवन तलवार, हरीश अग्रवाल, निखिल गुप्ता, मुकेश कुमार सिंह, वैभव रस्तोगी, डॉ. इरशाद हुसैन आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।