Land Grab Complaint in Bahraich Victim Seeks Police Intervention भूमि पर जबरन कब्जे की एसडीएम से शिकायत, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsLand Grab Complaint in Bahraich Victim Seeks Police Intervention

भूमि पर जबरन कब्जे की एसडीएम से शिकायत

Bahraich News - बहराइच के रूपईडीहा थाने के निवासी रक्षाराम ने अपनी भूमि पर अवैध निर्माण के खिलाफ शिकायत की है। वह 14 अप्रैल को परिवार के साथ मंदिर दर्शन गए थे, तभी हमलावरों ने उनकी भूमि पर निर्माण शुरू कर दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचWed, 16 April 2025 08:41 PM
share Share
Follow Us on
भूमि पर जबरन कब्जे की एसडीएम से शिकायत

बहराइच। रूपईडीहा थाने के जैतापुर के मजरे गंगापुर निवासी रक्षाराम पुत्र राम हर्ष ने उसकी भूमि पर गैर मौजूदगी में जबरन कब्जा कर अवैध निर्माण किए जाने की शिकायत की है। पीड़ित के मुताबिक उसके मकान मे नल लगा है। वह उसमे सब्जी आदि बोता है। 14 अप्रैल को वह परिवार को साथ पूर्णागिरी देवी मंदिर दर्शन को गया था। उसी दौरान हाता में घुस निर्माण सामग्री एकत्रित कर निर्माण शुरू कर दिया। आने पर इसकी भनक लगी। तब पीड़ित ने डायल 112 काल कर शिकायत की। पुलिस टीम आई। पुलिस ने काम बन्द करा दिया था। बुधवार को हमलावरों ने फिर से निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। उसे आशंका है कि उस पर हमला हो सकता है। पीड़ित ने एसडीएम नानपारा से निर्माण कार्य रूकवाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।