गंगभेवा बावड़ी में मेले के अंतिम दिन ग्रामीणों ने जमकर की खरीदारी
विकासनगर, संवाददाता। ऋषि की तपस्थली गंगभेवा बावड़ी में चल रहे पांच दिवसीय बैसाखी मेले के अंतिम दिन खरीदारी के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ प

गौतम ऋषि की तपस्थली गंगभेवा बावड़ी में चल रहे पांच दिवसीय बैसाखी मेले के अंतिम दिन खरीदारी के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। हालांकि दिन में पारा चढ़ने के कारण भीड़ कुछ कम रही, लेकिन शाम होते ही लोग मेला स्थल की ओर जाने लगे। रात नौ बजे तक ग्रामीणों ने जमकर खरीदारी की। बच्चों ने भी मनोरंजन के साधनों का जमकर लुत्फ उठाया। बुधवार को मेले में पछवादून, हिमाचल प्रदेश के साथ ही उत्तर प्रदेश के सीमांत ग्रामीण इलाकों से आए लोगों ने जमकर खरीदारी की। हालांकि ज्यादातर लोगों ने कृषि औजार और मिट्टी के बर्तनों की खरीदारी को ही तरजीह दी। वहीं, सौंदर्य प्रसाधन और खाद्य पदार्थों की दुकानों पर महिलाओं की भीड़ लगी रही। बच्चों ने झूला, चरखी, निशानेबाजी सहित मनोरंजन के अन्य साधनों का लुत्फ लिया। अंतिम दिन खरीदारी करने को उमड़ी ग्रामीणों की भीड़ से मेले में आए व्यापारियों ने भी राहत महसूस की है।
इससे पूर्व मेले के शुरुआती दिनों में गर्मी के चलते लोगों की मौजूदगी कम रही। बेहट से आए कृषि औजारों के व्यापारी गुड्डू ने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल बिक्री अधिक हुई है। वहीं, मिट्टी के बर्तनों के विक्रेता श्यामलाल ने कहा कि इस बार 80 प्रतिशत बर्तन बिक चुके हैं। मेले के अंतिम दिन बच्चों ने भी मनोरंजन के साधनों का जमकर लुत्फ उठाया। झूला, चर्खी के साथ ही ऊंट की सवारी करते हुए बच्चे काफी खुश दिखाई दिए। महिलाओं ने सौंदर्य प्रसाधन का सामान खरीदने के साथ ही चाट, चाऊमीन, गोल गप्पे का स्वाद लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।