Fire Service Week Marathon Run and Cricket Match Held in Bhabua रैली निकाल आग से बचाव की आमजनों को दी जानकारी, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsFire Service Week Marathon Run and Cricket Match Held in Bhabua

रैली निकाल आग से बचाव की आमजनों को दी जानकारी

अग्निशमन सेवा सप्ताह के तीसरे दिन भभुआ में अग्निशमालय के पदाधिकारियों और कर्मियों ने आग से बचाव के उपायों की जानकारी दी। इस मौके पर एक मैराथन दौड़ और क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया, जिसमें भभुआ...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआWed, 16 April 2025 08:51 PM
share Share
Follow Us on
रैली निकाल आग से बचाव की आमजनों को दी जानकारी

अग्निशमन सेवा सप्ताह के तीसरे दिन जगजीवन स्टेडियम में क्रिकेट मैच मैराथन दौड़ में भाग लिए पदाधिकारी व कर्मी, आमजनों में बांटे गए पर्चे (पेज चार) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अग्निशमन सेवा सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को भभुआ अनुमंडल अग्निशमालय के पदाधिकारी व कर्मियों द्वारा रैली निकाल आमजनों को आग से बचाव के उपाय की जानकारी दी। इस दौरान अधिकारी व कर्मी मैराथन दौड़ में शामिल हुए। आग लगने या उसके पहले क्या करें और क्या नहीं करें से संबंधित अंकित बात वाले पर्चे का वितरण लोगों के बीचकिया गया। पदाधिकारी व कर्मियों द्वारा आमजनों को आग से बचाव की विस्तार से जानकारी दी गयी। अग्निशमन सेवा सप्ताह के तीसरे दिन शहर के जगजीवन स्टेडियम में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। यह मैच केसीसी भभुआ और अनुमंडल अग्निशमालय भभुआ के बीच मैच खेला गया। भभुआ अनुमंडल अग्निशमालय की टीम दो रन से विजेता बनी। इस दौरान खिलाड़ियों के अलावा दर्शक व खेलप्रेमी मौजूद रहें। उक्त आशय की जानकारी अग्निशमन पदाधिकारी सुरेन्द्र राय ने दी। उन्होंने बताया कि इस भीड़ में शामिल लोगों को आग से बचाव के लिए जागरूक किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।