Indian Ambedkar Society Celebrates Ambedkar Jayanti with Rally and Calls for Education Unity and Struggle जयंती पर फारबिसगंज शहर में निकली बाबा साहेब अंबेडकर रथ, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsIndian Ambedkar Society Celebrates Ambedkar Jayanti with Rally and Calls for Education Unity and Struggle

जयंती पर फारबिसगंज शहर में निकली बाबा साहेब अंबेडकर रथ

भारतीय अंबेडकर समाज ने दिया नारा- शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो जय

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 15 April 2025 01:06 AM
share Share
Follow Us on
जयंती पर फारबिसगंज शहर में निकली बाबा साहेब अंबेडकर रथ

भारतीय अंबेडकर समाज ने दिया नारा- शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो जय भीम के नारों से गूंजा शहर , कहा हम बाबा साहेब के हैं दीवाने

पूर्व विधायक ने शोषित वंचित व दलितों को एकजुट होने का किया आह्वान

फारबिसगंज, निज संवाददाता।

बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती पर सोमवार को भारतीय अंबेडकर समाज की ओर से बाबा साहेब का रथ यात्रा निकली। इस मौके पर बाबा साहेब के अनुयायियों ने शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो का नारा दिया । हम बाबा साहेब के हसीन दीवाने जैसे नारों से पूरा शहर गूंजता रहा। दलबल से ऊपर उठकर लोगों ने भी इस रथ यात्रा में शिरकत की । स्थानीय द्विजदेनी ग्राउंड से निकली रथ यात्रा सदर रोड, पोस्ट ऑफिस चौक के रास्ते गोढ़ेयारे स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा स्थल के पास पहुंचा जहां बड़ी संख्या में लोगों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की । रथ यात्रा का नेतृत्व नप की मुख्य पार्षद बीणा देवी कर रही थी। संचालन सूरज कुमार सोनू ने किया। इस रथ यात्रा में मुख्य रूप से पूर्व विधायक जाकिर हुसैन खान, अनवर राज बबलू ,भोला शंकर तिवारी, समाजसेवी वाहिद अंसारी, इजहार अंसारी, भाजपा नेता दिलीप पटेल, जदयू नेता रमेश सिंह, राजद नेता अविनाश आनंद, प्रोफेसर क्रांति कुवर, इंजीनियर आयुष अग्रवाल, मनोज विश्वास, उद्यानंद यादव, पूर्व प्रखंड प्रमुख सुरेश पासवान, शिक्षाविद विद्यानंद पासवान, संवेदना के रूबी कुमारी, धीरेंद्र मेहता, आप नेता नासिर अंसारी आदि शामिल थे।

वहीं भारतीय अंबेडकर समाज से जुड़े बैजनाथ पासवान, ब्रिजेश पासवान, अविनाश आनंद, शाहनवाज आलम, सुभाष पासवान, कन्हैया मरीक, राजेश बांस फोर, मनोज मरीक, मुन्ना मरीक, बिंदेश्वरी मरीक, अशोक राम, मोहम्मद जसीम, विश्वनाथ पासवान, ग़ालिब आजाद सहित बड़ी संख्या में लोग रथ यात्रा में सक्रिय बने हुए थे। इस मौके पर पूर्व विधायक जाकिर हुसैन खान ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा साहेब का आज पूरी दुनिया में सम्मान है। उन्होंने शोषित वंचित और दलित समुदाय को एकजुट होने का आह्वान किया। वही शिक्षाविद विद्यानंद पासवान ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब के कारण आज पूरी दुनिया में भारत का डंका पीटा जा रहा है। संचालक एसके सोनू ने कार्यक्रम में शरीक होने एवं सफल बनाने के लिए सभी का आभार जताया। कार्यक्रम में सबसे आगे गाजा बाजा,फिर अम्बेडकर रथ,फिर पैदल नारेबाजी करते लोग,उसके बाद बाइक जुलूस आदि आकर्षण का केन्द्र थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।