गैस ऐजेंसी के बंद कमरे में बन रहे थे पटाखे, एक पकड़ा
Firozabad News - थाना टूंडला पुलिस ने नाजायज विस्फोटक पदार्थ बनाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। चेकिंग अभियान के दौरान, पुलिस ने शंकरपुर गाँव में एक बंद गैस एजेंसी पर छापा मारा और पटाखे बनाने का सामान बरामद...

थाना टूंडला पुलिस ने मूखबिर की सूचना पर नाजायज विस्फोटक पदार्थ बनाने वाले सामान सहित एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। थाना टूंडला प्रभारी अंजीश कुमार के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। उसी दौरान मुखबिर की सूचना पर शंकरपुर गाँव के समीप शिवकुमार के खेत में बने एचपी गैस एजेन्सी के बन्द पड़े कमरे में छापा मारा। यह गैस एजेन्सी शिवकुमार फौजी (रिटायर्ड) पुत्र गाँधी निवासी राजा का ताल थाना टूंडला की है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि यहां पर पटाखे बनाने का कार्य सिन्टू यादव पुत्र श्याम सिंह यादव व उसके भाई उपेन्द्र यादव उर्फ रोबिन यादव पुत्र श्याम सिंह यादव निवासीगण चौड़ी वाली गली आजाद नगर, किताब सिंह की चक्की के पास चौकी रामनगर थाना लाइनपार द्वारा संचालन किया जा रहा था। पुलिस कार्रवाई के दौरान बंद पड़ी गैस एजेंसी के मालिक शिवकुमार फौजी व संचालनकर्ता सिन्टू यादव एवं उपेन्द्र यादव उर्फ रोबिन यादव भाग जाने में सफल रहे। पुलिस ने पटाखे बनाने का सामान, पोटाश 420 किलो, गंधक 100 किलो, कागज की बत्तिया के बने पटाखे 400 किलो व अधबने 250 किलो, 170 क्रेट, 01 अदद ड्रम थिनर 150 लीटर बरामद किया। पुलिस ने उसे जेल भेजा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।