25 दिनों से धोबी मोहल्ला में कचरा का नहीं हुआ उठाव
लातेहार के धोबी मोहल्ला में पिछले 25 दिनों से कचरा नहीं उठाया गया है, जिससे लोग परेशान हैं। मोहल्लेवासियों ने नगर पंचायत को कई बार सूचना दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने मीडिया से मदद मांगी...

लातेहार, संवाददाता। नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर चार के धोबी मोहल्ला में कचरा का अंबार लगा हुआ है। पिछले 25 दिनों से कचरा उठाव नहीं किए जाने से लोग दुर्गंध से परेशान हैं। इस संबंध में कई बार मोहल्ले वासियों ने नगर पंचायत को अवगत कराया है। परंतु फलाफल शून्य रहा। मोहल्लेवासी लाचार होकर सोमवार को मीडिया कर्मियों को अवगत कराया और कचरे से निजात दिलाने की मांग रखी। लोगों ने कहा कि समय-समय पर नगर पंचायत का टैक्स देते हैं,इसके बावजूद सुविधा बहाल नहीं है। पानी नहीं मिल रहा है। कचरा गाड़ी नहीं आता है। मालूम हो कि नगर पंचायत के कई वार्ड में कचरा उठाव वहान नहीं आने से सड़क के आसपास गंदगी का अंबार लग जा रहा है। लोगों ने कहा कि टैक्स जमा करने के बाद भी सुविधा नहीं मिल रही है। मालूम हो कि जिला मुख्यालय में कचरा मैनेजमेंट पर कई कार्यशाला आयोजित की गई है। बड़ी-बड़ी बातें मंच से बोली गई। लाखों रुपए खर्च भी किया जा रहे हैं परंतु यह खर्च कहां हो रहा है यह बताने वाला भी कोई नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।