Young Man s Mysterious Death in Gurgaon Falls from Third Floor गुड़गांव में तीसरी मंजिल से गिरकर युवक की मौत, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsYoung Man s Mysterious Death in Gurgaon Falls from Third Floor

गुड़गांव में तीसरी मंजिल से गिरकर युवक की मौत

Kannauj News - गुड़गांव में तालग्राम के युवक शाहरुख (30) की संदिग्ध परिस्थितियों में तीसरी मंजिल से गिरने से मौत हो गई। वह ट्रैक्टर ड्राइवर के रूप में काम कर रहा था और परिवार के साथ रह रहा था। घटना के बाद अस्पताल में...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजTue, 15 April 2025 12:44 AM
share Share
Follow Us on
गुड़गांव में तीसरी मंजिल से गिरकर युवक की मौत

तालग्राम, संवाददाता। गुड़गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में तालग्राम के युवक की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव घर आते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। युवक पत्नी बच्चों के साथ गुड़गांव में रहकर ट्रैक्टर ड्राइवर का काम कर रहा था। नगर के मोहल्ला टीला निवासी शाहरुख (30) पुत्र मेराज खान गुड़गांव में ट्रैक्टर चालक था। वह अपनी पत्नी नाजिस और दो पुत्रों व एक पुत्री के साथ गुड़गांव में ससुराल वालों के साथ रह रहा था। बताया गया कि शनिवार की देर रात शारुख संदिग्ध परिस्थितियों में तीसरी मंजिल से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में वहां के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने शाहरुख को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की सूचना पर परिजन भी गुड़गांव के लिए रवाना हो गए। सोमवार की शाम कानूनी प्रक्रिया के बाद शव घर आते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पिता मेराज खान की पहले ही मौत हो चुकी है। जवान बेटे की मौत से मां नरगिस का रो रोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।