Kishanganj Hospital Prepares for National Quality Assurance Certification सदर अस्पताल में एनक्वास प्रमाणीकरण की तैयारी तेज, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsKishanganj Hospital Prepares for National Quality Assurance Certification

सदर अस्पताल में एनक्वास प्रमाणीकरण की तैयारी तेज

किशनगंज के सदर अस्पताल ने स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार के लिए एनक्यूआस प्रमाणीकरण की तैयारी तेज़ कर दी है। 24 से 26 अप्रैल तक राज्य मूल्यांकन टीम के आगमन से पहले अस्पताल के विभिन्न विभागों...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजTue, 15 April 2025 12:45 AM
share Share
Follow Us on
सदर अस्पताल में एनक्वास प्रमाणीकरण की तैयारी तेज

किशनगंज, एक प्रतिनिधि। स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए सदर अस्पताल को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्वास) के तहत राज्य स्तरीय प्रमाणीकरण दिलाने की तैयारी तेज़ कर दी गई है। 24 से 26 अप्रैल तक राज्य मूल्यांकन टीम के आगमन से पहले अस्पताल के हर विभाग में बारीकी से निरीक्षण और सुधार की प्रक्रिया चल रही है। इसी क्रम में सोमवार को सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. अनवर हुसैन की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न विभागों के इंचार्ज एवं कर्मियों के साथ मूल्यांकन की तैयारी पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. मंजर आलम ने कहा कि एनक्यूआस प्रमाणीकरण इस बात का प्रमाण होता है कि अस्पताल मरीजों को गुणवत्तापूर्ण, सुरक्षित और समयबद्ध सेवाएं प्रदान कर रहा है। बैठक में विभागवार कमियों की पहचान कर उन्हें समयबद्ध तरीके से दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। बैठक में सभी विभागों की तैयारियों की समीक्षा की गई और जो भी कमियां पाई गईं, उन्हें समय रहते सुधारने के स्पष्ट निर्देश दिए गए। बैठक में यह भी तय किया गया कि प्रत्येक विभाग में नियमित निगरानी की जाएगी और मूल्यांकन टीम के आगमन से पहले सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर ली जाएगी। बैठक में सभी विभागों के प्रभारी, स्वास्थ्यकर्मी और प्रशासनिक कर्मियों ने भाग लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।