Crop Cutting in Chitoura Village to Assess Wheat Productivity रबी की फसल में राजस्व विभाग संग क्रॉप कटिंग कराई, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsCrop Cutting in Chitoura Village to Assess Wheat Productivity

रबी की फसल में राजस्व विभाग संग क्रॉप कटिंग कराई

Ghazipur News - सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के चितौरा गांव में शासन की मंशा के अनुरूप

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरTue, 15 April 2025 12:44 AM
share Share
Follow Us on
रबी की फसल में राजस्व विभाग संग क्रॉप कटिंग कराई

सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के चितौरा गांव में शासन की मंशा के अनुरूप क्रॉप कटिंग कराकर गेहूं की उत्पादकता की जानकारी ली गई। सोमवार को उपजिलाधिकारी रणविजय सिंह चितौरा गांव में पहुंचे। क्रॉप कटिंग के लिए चिह्नित किए गए किसान लक्षिराम के खेत में ट्राएंगल बनवाकर उतने क्षेत्र से पूरे गेहूं की कटाई कराकर क्रॉपिंग गणना कराई और फिर उसका वजन कराया। इसके पश्चात रिपोर्ट को शासन को भेजा गया।

राजस्व टीम ने चयनित किसान के खेत में गेहूं की कटाई और मड़ाई करके उससे प्राप्त गेहूं का वजन कर पैदावार का आंकड़ा निकाला। उपजिलाधिकारी ने बताया कि फसल की औसत पैदावार निकालने के लिए रबी की फसल सीजन में राजस्व विभाग संग क्रॉप कटिंग कराई गई है। इस दौरान गेहूं के खेत में त्रिभुजाकार आकार में 43.30 वर्ग मीटर एरिया में गेहूं के फसल की क्राप कटिंग कराई। जिसके क्रॉप एरिया में कुल 12 किलो 162 ग्राम गेहूं का उत्पादन निकला। बताया कि ये क्रॉपिंग गणना अच्छे गेंहू उत्पादन का संकेत है। बताया कि इस दौरान क्रॉप कटिंग कराकर गेहूं की पैदावार की स्थिति का पता लगाया जाता है। इस मौके पर राजस्व निरीक्षक, लेखपाल आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।