बाईक से गिरकर युवक गंभीर, रेफर
कुरडेग में हेठमा मोड़ के पास एक युवक गोविन्द बड़ाईक गंभीर रूप से घायल हो गया। वह सिमडेगा से लौटते समय बाइक पर नियंत्रण खोकर गिर गया, जिससे उसे छाती और सिर में गंभीर चोटें आईं। घायल को सीएचसी पहुँचाया...

कुरडेग, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के हेठमा मोड़ के नजदीक मुख्य सड़क पर सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान कसडेगा निवासी गोविन्द बड़ाईक के रूप में की गई। गोविन्द बड़ाईक सिमडेगा से घर लौट रहा था। इसी दौरान हेठमा मोड़ के नजदीक अपनी बाईक से नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे गिर गया। जिससे उसके छाती एवं सिर में गंभीर चोट लगी। घटना के बाद केन्दूटोली निवासी संदीप नायक एवं खालीजोर के जोनसन बेक ने अपनी गाड़ी से घायल को सीएचसी पहूंचाया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद बेहर इलात के लिए उसे रेफर कर दिया गया। परिजन बेहतर इलाज कराने उसे उड़िसा के सुन्दरगढ़ ले गये। -
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।