बारिश से भीगे गेहूं में दीमक का खतरा
Kannauj News - गुगरापुर, कन्नौज में सप्ताह में दो बार हुई बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। कटाई के बाद खेतों में रखे गेहूं के गट्ठर भीगने से दीमक लगने का खतरा बढ़ गया है। कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को...

गुगरापुर,कन्नौज।सप्ताह में दो बार हुई बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। खेतों में कटाई के बाद रखे गेहूं के गट्ठर भीगने के कारण उनमें दीमक लगने का खतरा है। जिसके चलते फसल खराब होने का खतरा मंडराने लगा है। ज्ञातव्य रहे शुक्रवार की देर शाम उसके बाद रविवार की रात्रि हुई बारिश,ओलावृष्टि के चलते किसानों के खेत में कटी पड़ी एवं खड़ी गेहूं की फसल भींग (नम) हो गई थी।अब किसानों के समक्ष गेहूं की कटी फसल में दीमक लगने का डर सता रहा है।किसानों ने बताया कि बीते दिनों उन्होंने खेतों पर खड़ी गेहूं की फसल काटकर खेतों में गट्ठर बनाकर छोड़ दी थी। किन्हीं कारणों के चलते किसान खेत से फसल उठा नहीं सका। इसके बाद बारिश होने के कारण फसल के गट्ठर खुले में रखे होने के कारण पूरी तरह भींग गए। अब डर ये है कि कभी नम गेहूं की फसल में दीमक न लग जाए क्योंकि यदि गेहूं की कटी फसल में दीमक लग गई तो किसानों की फसल में काफी नुकसान हो जाएगा।क्योंकि दीमक लगने से उत्पादन प्रभावित होगा l
बोले कृषि वैज्ञानिक
दीमक से बचाव के लिए किसान सतर्कता बरतते हुए खेतों में कटे पड़े गेहूं के गट्ठरों को एक दो दिन के अंतराल पर खेत में ही पलटते रहें। इससे गेहूं के गट्ठरों में नमी खत्म होगी और दीमक का खतरा कम हो सकेगा।
- डा.अमर सिंह,कृषि वैज्ञानिक(उद्यान ) कृषि विज्ञान केन्द्र कन्नौज
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।