बड़ी मात्रा में शराब बरामद, तीन धराये
घोड़ासहन में पुलिस ने स्थानीय कॉलेज गेट के निकट बाईक से नेपाली शराब की 305 बोतल लेकर जा रहे दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए धंधेबाजों में अखिलेश और अरूण शामिल हैं। वहीं, निमुईया ग्राम से 150...

घोड़ासहन,निज प्रतिनिधि स्थानीय कॉलेज गेट के निकट बाईक से नेपाली शराब की खेप लेकर जा रहे धंधेबाजों को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया । पकड़े गये धंधेबाजों में रजवाड़ा ग्राम के अखिलेश कुमार व अरूण कुमार शामिल हैं जो बाईक पर लाद कर नेपाल से 305 बोतल नेपाली शराब ला रहे थे। इधर थाना क्षेत्र के निमुईया ग्राम में बाईक पर लाद कर लाये जा रहे 150 लीटर चुलाई शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया कारोबारी चिरैया थाना क्षेत्र के बैद्यनाथपुर निवासी किशोरी राय बताया गया है। तीनों कारोबारियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।