Husband killed wife 7 days after love marriage when the secret revealed शादीशुदा शख्स ने झूठ बोलकर लव मैरिज की, राज खुला तो शादी के 7 दिन बाद ही पत्नी की हत्या, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Husband killed wife 7 days after love marriage when the secret revealed

शादीशुदा शख्स ने झूठ बोलकर लव मैरिज की, राज खुला तो शादी के 7 दिन बाद ही पत्नी की हत्या

पहले से शादीशुदा और दो बच्चों के पिता शख्स ने एक लड़की को भगाकर उससे लव मैरिज कर ली। जब दूसरी पत्नी को राज पता चला तो वह पति पर पहली बीवी को छोड़ने का दबाव बनाने लगी।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पूर्णियाTue, 8 April 2025 11:46 AM
share Share
Follow Us on
शादीशुदा शख्स ने झूठ बोलकर लव मैरिज की, राज खुला तो शादी के 7 दिन बाद ही पत्नी की हत्या

पहले से शादीशुदा एक शख्स ने झूठ बोलकर युवती को झांसे में लिया। फिर उसे भगाकर लव मैरिज कर दी। शादी के 7 दिन बाद पत्नी के सामने पति का राज खुल गया। इसके बाद पति ने गला दबाकर अपनी पत्नी को मार दिया। फिर फांसी के फंदे से लटकाकर उसे आत्महत्या देने की कोशिश की। यह वारदात जनवरी में हुई थी। पुलिस ने तीन महीने बाद इसकी गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी का नाम अररिया जिले के बसौसी गांव निवासी कन्हैया मंडल है। उसने पूर्णिया की रहने वाली गुड्डी कुमारी से 22 दिसंबर 2024 को लव मैरिज की थी। वह उसे घर से भगाकर पटना लाया और 1 एक जनवरी को गुड्डी से शादी कर ली।

शादी के बाद वह पूर्णिया के किदवई नग रश्मि कॉम्पलेक्स के पास गुड्डी के साथ रहने लगा। कोतवाली थानेदार राजन कुमार ने बताया कि जब गुड्डी को पता चला कि उसका पति कन्हैया पहले से शादीशुदा और उसके दो बच्चे भी हैं, तो वो उसपर पहली पत्नी को छोड़ने का दबाव बनाने लगी। इसी को लेकर दोनों में विवाद होने लगा।

ये भी पढ़ें:हर महीने अपने अकाउंट में सैलरी ले लेती थी पत्नी, पति ने पीट-पीटकर मार डाला

फिर आरोपी ने शादी के महज एक सप्ताह बाद ही 9 जनवरी को गुड्डी की गला दबाकर हत्या कर दी। फिर उसके सुसाइड की झूठी अफवाह फैला दी गई। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो फंदा लगाने और नीचे झुलने वाले स्थान को देखकर शक हुआ था। महिला के गले में रस्सी डालकर छोड़ दिया गया था। फिर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मुंह और गला दबाने से मौत की पुष्टि हुई।

ये भी पढ़ें:3 बच्चों के सामने पत्नी का गला काटा, रात भर लाश के पास बैठा रहा पति

इसके बाद पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस टीम ने अररिया स्थित उसके घर से छापेमारी कर महिला के पति को गिरफ्तार किया। जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली। फिलहाल उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।