VIDEO: रीलबाजी के चक्कर में बाल-बाल बचा, मोबाइल लेकर ट्रैक पर लेट गया युवक, ऊपर से निकली ट्रेन
उन्नाव में एक युवक ने रील बनाने के लिए रेलवे ट्रैक पर लेट गया। उसके ऊपर से ट्रेन निकल गई। जिसमें वह बाल-बाल बच गया। वहीं, इसका वीडियो बनाकर उसने सोशल मीडिया पर इसका वायरल हो रहा है। हालांकि पुलिस ने उसे धर दबोचा।

सोशल मीडिया पर रील बनाने का शौक इस कदर चढ़ा है कि युवा अपनी जान जोखिम में डालने से पीछे नहीं हट रहे हैं। नया मामला उन्नाव से सामने आया है। जहां एक युवक कुसुंभी रेलवे स्टेशन पर मोबाइल से रील बनाते हुए ट्रैक पर लेट गया। उसके ऊपर से ट्रेन निकल गई। जिसमें वह बाल-बाल बच गया। वहीं, सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि पुलिस ने युवक को धर दबोचा।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होते ही रेलवे पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मामले की जांच शुरू की गई। जांच अधिकारी मनोज कुमार की तहरीर पर हसनगंज थाना क्षेत्र के न्योतनी गांव निवासी रंजीत चौरसिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। सोमवार को उपनिरीक्षक राममोहन, नीरज कुमार और बृजेश कुमार की संयुक्त टीम ने रंजीत चौरसिया को उन्नाव रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
रेलवे प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने युवाओं से ऐसी हरकत न करने की अपील की। कहा कि ये गतिविधियां स्वयं के जीवन के लिए खतरनाक होने के साथ ट्रेन संचालन में भी गंभीर बाधा उत्पन्न हो सकती है। प्रशासन ने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि पाने के उद्देश्य से इस प्रकार के जानलेवा स्टंट करने से बचें, अन्यथा कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और जीआरपी ऐसे मामलों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।