Investigation into Complaints at Nawada Hospital by State Health Officials स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण , Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsInvestigation into Complaints at Nawada Hospital by State Health Officials

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता।स्वास्थ्य विभाग के प्रदेश स्तरीय अधिकारियों ने सोमवार को सदर अस्पताल पहुंच कर विभिन्न शिकायतों की जांच की।

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाTue, 8 April 2025 01:15 PM
share Share
Follow Us on
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग के प्रदेश स्तरीय अधिकारियों ने सोमवार को सदर अस्पताल पहुंच कर विभिन्न शिकायतों की जांच की। प्रदेश से पहुंची तीन सदस्यीय टीम में स्वास्थ्य विभाग के ओएसडी आनन्द प्रकाश, स्वास्थ्य विभाग के उप सचिव दिनेश झा तथा स्वास्थ्य विभाग के सहायक आंतरिक वित्तीय सलाहकार गौतम कुमार शामिल थे। ब्लड सुगर की जांच करने की एचबीए1सी किट के क्रय आदेश को सीएस द्वारा निरस्त करने के मामले की शिकायत मिलने पर टीम में शामिल जांच अधिकारियों ने सिविल सर्जन डॉ.नीता अग्रवाल से गहन पूछताछ की। जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा क्रय आदेश के बावजूद सीएस द्वारा आदेश को निरस्त कर दिए जाने में डीपीएम की भूमिका पर भी जांच की गई। डीपीएम अमित कुमार से भी अधिकारियों ने पूछताछ की। इसके अलावा सुरक्षा गार्ड के भुगतान में अनियमितता की जांच की गई जबकि जीविका दीदी की रसोई किसी निजी संस्था द्वारा चलाए जाने की शिकायत पर जांच अधिकारियों ने रसोई का स्थल निरीक्षण किया। हालांकि जांच अधिकारियों ने रसोई जीविका दीदियों द्वारा ही संचालित पाया। सभी शिकायतों पर गहन जांच के बाद जांच अधिकारियों ने सदर अस्पताल की व्यवस्था का भी पर्यवेक्षण किया। इस क्रम में भी जांच अधिकारियों ने विभिन्न कमियों को पा कर सीएस डॉ.नीता अग्रवाल से जवाब-तलब किया। सदर अस्पताल में स्थानाभाव तथा साफ-सफाई की स्थिति पर भी खूब मंथन हुआ। टीम ने अस्पताल में बहुत कुछ अव्यवस्थित पाया, जिस पर नाराजगी जताई। अस्पताल में जलजमाव और गंदगी पा कर जांच टीम ने ऐतराज जताया और व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि नवादा एमएलसी अशोक यादव ने विधान परिषद में सदर अस्पताल में अव्यवस्था को लेकर मामले को उठाया था, जिसके बाद से जांच की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।