Grand Processions Celebrate Ram Navami in Nawada प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा, Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsGrand Processions Celebrate Ram Navami in Nawada

प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

नवादा जिले में रामनवमी के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। विभिन्न प्रखंडों में झांकियों और उत्साही युवाओं ने भगवान राम और हनुमान के जयकारे लगाए। शिक्षाविद् डॉ. अनुज सिंह ने उद्घाटन किया। भक्तों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाTue, 8 April 2025 01:15 PM
share Share
Follow Us on
प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

नवादा, हिन्दुस्तान टीम। रामनवमी के शुभ अवसर पर जिले भर के विभिन्न प्रखंडों में भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। नवादा सदर प्रखंड के कादिरगंज बाजार समेत रजौली, रोह, नारदीगंज, सिरदला, गोविंदपुर और हिसुआ प्रखंडों में शोभायात्रा के क्रम में मनमोहक झांकी निकाली गयी। अनेक स्थानों पर उत्साही युवाओं ने करतब का प्रदर्शन किया। जोश से भरे युवाओं ने जय श्री राम और जय हनुमान के जयकारे लगाए। भगवान श्री राम के दरबार की झांकी सामान्यत: ज्यादातर प्रखंडों में निकाली गयी जबकि रामभक्त हनुमान लगभग सभी झांकियों में लोगों के कौतूहल का सबब बने रहे। कादिरगंज एवं नारदीगंज में शोभा यात्रा का विधिवत उद्घाटन शिक्षाविद् डॉ. अनुज सिंह ने अपने अपने हाथों से भगवा झंडा फहराकर किय। साथ ही साथ विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में स्थानीय अनुमंडल मैदान से काफी संख्या में युवकों ने जुलूस निकाला। वाहनों पर लगे ध्वनि विस्तारक यंत्र से भगवान राम के गगन भेदी नारों के साथ चल रहे जुलूस में युवा वर्ग थिरक रहे थे। सभी के हाथों में भगवा झंडा एवं तलवारें चमक रही थी। वाहनों पर रामलला की भव्य मूर्ति एवं दूसरे वाहन पर हनुमान की मूर्ति जुलूस में शामिल थे। इस अवसर पर डॉ. अनुज ने अपने संबोधन में कहा कि भगवान राम के आदर्श पद चिन्ह पर चल कर हम सब खुशहाल जीवन जी सकते है। सभी धर्म भाईचारे से रहें और हमारे क्षेत्र में अमन चैन का माहौल रहे यही मेरी शुभकामना है। आयोजकों के द्वारा मुख्य अतिथि को राम नाम से अंकित अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। नारदीगंज बाजार समेत आसपास के गांव एवं दूर-दूर से विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता जय घोष लगाते चल रहे थे। शोभायात्रा में श्रीराम के जीवन से जुड़े विभिन्न प्रसंगों की सुंदर झलकियां देखने को मिलीं। शोभा यात्रा में रांची के प्रसिद्ध गायक राजा रणधीर सिंह ने पहुंचकर अपने गीतों के द्वारा राममय कर दिया। -------------------- भक्तों के लिए नींबू-पानी एवं शरबत की हुई व्यवस्था नवादा। शोभायात्रा में शामिल भक्त जनों के लिए कादिरगंज, नारदीगंज एवं हिसुआ के कई चौक चौराहे पर नींबू-पानी एवं शरबत की व्यवस्था की गई थी। यह व्यवस्था मॉडर्न शैक्षणिक समूह की ओर से की गई। इस अवसर पर नारदीगंज प्रखंड बजरंग दल के अध्यक्ष रविंद्र कुमार, पूर्व प्रमुख गौरी शंकर सिंह,पसई निवासी समाजसेवी अनिल सिंह, सेवानिवृत शिक्षक प्रवीण कुमार, बुला चौधरी, राहुल सिंह संचय उज्जवल, गोनामा के चंदन कुमार, मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल नारदीगंज के प्राचार्य सुनील कुमार मिश्रा, सोनू कुमार, डॉ. संजय कुमार, अनिरुद्ध कुमार, विकास कुमार, अनुज कुमार, हंडिया निवासी सुनील कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।