Massive Fire Breaks Out in Supertech Palm Green Society Generator in Meerut मेरठ : शार्ट सर्किट से सुपरटेक के जनरेटर में लगी भीषण आग, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsMassive Fire Breaks Out in Supertech Palm Green Society Generator in Meerut

मेरठ : शार्ट सर्किट से सुपरटेक के जनरेटर में लगी भीषण आग

Meerut News - मेरठ के सुपरटेक पामग्रीन सोसाइटी में मंगलवार सुबह जनरेटर में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। फायर बिग्रेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और दो घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 8 April 2025 11:49 AM
share Share
Follow Us on
मेरठ : शार्ट सर्किट से सुपरटेक के जनरेटर में लगी भीषण आग

मेरठ। बिजली बंबा बाईपास स्थित सुपरटेक पामग्रीन सोसाइटी में मंगलवार सुबह जनरेटर में अचानक से भीषण आग लग गई। सूचना पर फायर बिग्रेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के बिजली बंबा बाईपास स्थित सुपरटेक पामग्रीन सोसाइटी में मंगलवार सुबह हड़कंप मच गया। करीब साढ़े 6 बजे जेनरेटर में अचानक से शॉर्ट सर्किट के बाद आग लग गई। आग ने देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और जनरेटर को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया। आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। दो घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने से पूरी सोसाइटी में बिजली आपूर्ति पूरी तरह सें ठप हो गई। बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बिजली आपूर्ति सप्लाई करने में 5 से 6 घंटे का समय लग सकता हैं। उधर, बिजली ठप होने से लोगों को पानी की समस्या भी बन गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।