महाकुंभ यात्रा के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप
हल्द्वानी से प्रयागराज के महाकुंभ स्नान के लिए गए वरिष्ठ नागरिकों ने ट्रैवल एजेंसी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। एजेंसी ने उन्हें 4200 रुपए प्रति यात्री लेकर महाकुंभ में जाने और वापस लाने का वादा...

हल्द्वानी। हल्द्वानी से फरवरी में प्रयागराज स्थित महाकुंभ स्नान के लिए गए लोगों ने ट्रैवल एजेंसी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। सीनियर सिटीजन का कहना है कि ट्रैवल एजेंसी में महाकुंभ में छोड़ने और वापस लाने तक की जिम्मेदारी ली और उनसे पहले ही पूरी धनराशि ले ली थी। लेकिन 8 फरवरी को जब महाकुंभ स्नान के लिए वहां निकले तो प्रयागराज से 15 किलोमीटर पहले उन्हें छोड़ दिया गया। इसके बाद उनकी कोई खैर खबर नहीं ली गई। कहा कि जैसे तैसे उन्होंने मेला स्थल पर पहुंचकर नदी किनारे स्नान किया और धक्के खाकर वापस हल्द्वानी पहुंचे। प्रति यात्री आने और जाने का ट्रैवल एजेंसी ने 4200 रुपए लिया था। एसएसपी कार्यालय और कोतवाली हल्द्वानी में पीड़ितों ने लिखित शिकायत दी है। शिकायत करने वालों में प्रेमा तिवारी, आभा जोशी, राजेंद्र प्रसाद जोशी, प्रेमा जोशी, हेमंत पाठक, चंपा भट्ट और भगवती रौतेला शामिल हैं। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।