Fraudulent Land Transfer of Deceased Dalit in Santkabir Nagar Allegations of Forgery and Caste Manipulation मृतक को जिंदा दिखाकर भूमि का करा लिया बैनामा, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsFraudulent Land Transfer of Deceased Dalit in Santkabir Nagar Allegations of Forgery and Caste Manipulation

मृतक को जिंदा दिखाकर भूमि का करा लिया बैनामा

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल थाना क्षेत्र के बनकसिया गांव में

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरTue, 8 April 2025 11:58 AM
share Share
Follow Us on
मृतक को जिंदा दिखाकर भूमि का करा लिया बैनामा

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल थाना क्षेत्र के बनकसिया गांव में स्थित एक मृतक दलित की कीमती भूमि का कूटरचित तरीके से बैनामा करा लेने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक की 20 वर्ष पहले ही मौत चुकी है। ऐसा आरोप मृतक के नाती ने भूमि का साक्ष्य दिखाते हुए लगाया है। साथ ही उसने दलित जाति को निषाद बनाने का भी आरोप लगाया है। पीड़ित ने मामले की शिकायत डीएम समेत विभिन्न अधिकारियों से की है।

बनकसिया गांव निवासी लालभवन पुत्र मेवा ने बताया कि उनके बाबा यमुना पुत्र निरहू की 20 वर्ष पहले ही मौत हो चुकी है। वह जाति के दलित हैं। बाबा के नाम से बनकसिया गांव में सड़क के किनारे गाटा संख्या 105, रकबा 39 एअर स्थित है। जिसमें छह सह-खातेदार हैं। परिवार के सभी लोग बाहर रहकर जीवकोपार्जन करते हैं। भूमि के बारे में जानकारी करने गए तो पता चला कि दूसरे के नाम से बैनामा हो गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि गांव निवासी दिनेश पुत्र सदानंद ने मृतक बाबा यमुना का फर्जी दस्तावेज तैयार करके कूटरचित तरीके से 25 एअर भूमि का 11 मार्च 2024 को बैनामा करा लिया गया। जालसााजों द्वारा मृतक बाबा यमुना की जगह पर दूसरे को खड़ा करके फर्जी बैनामे को अंजाम दे दिया। साथ ही बैनामा कराते समय दलित जाति की जगह पर निषाद कर दिया। गांव में इस समय चकबंदी का कार्य चल रहा है, खारिज दाखिल रोकने के लिए एसीओ चकबंदी के यहां आपत्ति किया। इसके बावजूद भी खारिज दाखिल कर दिया गया। डीएम से मामले की शिकायत किया है। उन्होंने मामले में उच्चाधिकारियों से कार्रवाई की गुहार लगाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।