हैंडपाइप में समर डालते युवक के लगा करंट, मौत
Farrukhabad-kannauj News - कमालगंज में हैंडपंप में समर डालते समय एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। घटना के समय दो अन्य लोग बाल-बाल बच गए। युवक को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार में शोक की...

कमालगंज। हैंडपंप में समर डालते समय एक युवक की मौत हो गयी । जबिक दो लोग बाल बाल बच गये । घटना से पिरवार में कोहराम मच गया । कतरौली पट्टी के मजरा खेरे नगला निवासी वीरभान के बड़े पुत्र ध्रुव के तिलक की तैयारी को लेकर गांव के बाहर बने नये मकान में हैण्ड पाइप में समार डाला जा रहा था । जिसमें गांव का मिस्त्री प्रेमपाल तथा वीरभान उसका पुत्र अमन काम कर रहे थे । जब हैण्डपम्प को पूरा खोलकर नीचे समार बांध रहे थे उसी समय एचटी लाइन में िबजली आ गई और सभी को करंट लगा लेकिन अमन ने दोबारा पाइप को पकड़ कर कहा आओ काम करो । जब तक कोई कुछ समझता तब तक देर हो गई थी । राहगीर ने जल्दी से िबजली सब स्टेशन पर फोन कर िबजली को कटवाया फिर परिजन निजी वाहन से अमन को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर आये जहां डाक्टर मान सिंह ने अमन को मृत्यु घोषित कर दिया और मीमो थाने भेज दिया । काफी देर तक थाने से कोई नही आया और परिजन शव लेकर गांव चले गये । जिसकी सूचना डाक्टर ने पुलिस को दी । फिर खुदागंज पुलिस ने दौड़कर शव को गांव की रेलवे गुमटी पर जाकर रोककर पंचनामा की कार्यवाही शुरू की है। घटना से मां धीरा देवी ,भाई ध्रुव तथा चार बहनों मे कीमती,रेशमा,गमनी,नैना का रो रो कर बुरा हाल था ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।