Police Raid in Lohardaga Two Tractors Seized for Illegal Sand Mining बालू के अवैध कारोबार पर दबिश, दो ट्रैक्टर जब्त, Lohardaga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsPolice Raid in Lohardaga Two Tractors Seized for Illegal Sand Mining

बालू के अवैध कारोबार पर दबिश, दो ट्रैक्टर जब्त

लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध बालू उठाव के मामले में छापेमारी की। दो ट्रैक्टरों को पकड़ा गया, जिसमें से एक चालक पुलिस को देख भागने लगा। पुलिस ने चालक को पकड़ लिया, जबकि चौकीदार...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाThu, 10 April 2025 01:39 AM
share Share
Follow Us on
बालू के अवैध कारोबार पर दबिश, दो ट्रैक्टर जब्त

लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के डांडू दक्षिणी कोयल नदी से बालू का अवैध उठाव किए जाने की सूचना पर पुलिस द्वारा बुधवार को छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान दो ट्रैक्टरों को बिना रजिस्ट्रेशन नम्बर के बालू ढुलाई करते हुए पकड़ा गया। जबकि दूसरा ट्रैक्टर चालक पुलिस को देख बालू गिरा कर भाग रहा था। जिससे पीछा कर पुलिस ने धर दबोचा। इसी क्रम में चौकीदार के पैर में चोटें आई है। छापेमारी दल के द्वारा जब्त दोनों ट्रैक्टर को सेन्हा थाना लाया गया। अग्रतर कार्रवाई के लिए बालू लदा जब्त ट्रैक्टर के विरुद्ध खनन विभाग के खनिज संपदा और राजस्व क्षति को देखते हुए खनन अधिनियम के तहत चालक और मालिक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी वारिश हुसैन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई। दो ट्रैक्टरों को पकड़ा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।