फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में लायी जाए तेजी : निधि
Badaun News - डायट परिसर में आयोजित फार्मर रजिस्ट्री कार्यशाला में डीएम निधि श्रीवास्तव ने सभी किसानों की रजिस्ट्री कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी किसान छूट नहीं सकता और लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ...

डायट परिसर स्थित ऑडिटोरियम में फार्मर रजिस्ट्री कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें डीएम निधि श्रीवास्तव ने शतप्रतिशत किसानों की फार्मर रजिस्ट्री कराने के निर्देश दिये। डीएम ने कहा कि कोई भी किसान फार्मर रजिस्ट्री से छूटना नहीं चाहिए। इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने फार्मर रजिस्ट्री के उद्देश्य, लाभ, फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए जरूरी अभिलेख, फार्मर रजिस्ट्री कराने के तरीके, फार्मर रजिस्ट्री के लिए कार्मिक/विभागवार उत्तरदायित्व के विषय में विस्तार से जानकारी दी गयी। कार्मिकों द्वारा कार्य में आ दिक्कतों के बारे में बताया गया। जिला कृषि अधिकारी डीके सिंह ने दिक्कतें मौके पर ही दूर करा दी। एडीएम प्रशासन अरूण कुमार ने जनपद की फार्मर रजिस्ट्री रैकिंग के विषय में बताया। सीडीओ केशव कुमार ने फार्मर रजिस्ट्री कार्य को रूचि से किये जाने के लिए प्रेरित किया। कहा कि हर हाल में 30 अप्रैल तक फार्मर रजिस्ट्री से संबंधित कार्य पूर्ण कर लिया जाए। डीडी कृषि मनोज कुमार ने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री न कराने वाले किसानों को विभागीय योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा। संचालन आनंद चौहान ने किया। डीएसओ रमन मिश्रा, पंकज सक्सेना अध्यक्ष प्रधान संघ के अलावा एसडीएम, तहसीलदार, लेखपाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।