तहसील परिसर में चल रहे मरम्मत कार्य का एडीएम ने किया निरीक्षण
Maharajganj News - नौतनवा। एडीएम पंकज वर्मा ने नौतनवा तहसील पहुंच कर भवन का हो रहे मेंटेनेंस

नौतनवा। एडीएम पंकज वर्मा ने नौतनवा तहसील पहुंच कर भवन का हो रहे मेंटेनेंस कार्य का निरीक्षण किया। कहा कि इससे कोई कार्य प्रभावित न हो और तहसील पहुंचने वाले फरियादियों को किसी भी तरह की असुविधा न होने पाए। एडीएम ने परिसर में हो रहे सुंदरीकरण कार्य का निरीक्षण करते हुए कहा कि कार्यों को समय सीमा के उत्तर पूर्ण करें।
कहा कि वह समय से अपने दफ्तर में मौजूद रहे हैं, जिससे फरियाद लेकर पहुंच रहे पीड़ित की समस्या सुन कर उनका निस्तारण किया जा सके। इस दौरान उपजिलाधिकारी नवीन प्रसाद, तहसीलदार कर्ण सिंह, नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव, अधिशासी अधिकारी संदीप कुमार सरोज, कानूनगो सुखम बहादुर चौधरी, लेखपाल विक्की साहनी, विनोद पटेल मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।