Indian railways three Special Trains in Summers including Delhi Varanasi in UP check Schedule गर्मियों में दिल्ली-वाराणसी समेत चलेंगी तीन स्पेशल ट्रेनें, देखें तारीख, शेड्यूल और कहां होंगे स्टॉपेज, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Indian railways three Special Trains in Summers including Delhi Varanasi in UP check Schedule

गर्मियों में दिल्ली-वाराणसी समेत चलेंगी तीन स्पेशल ट्रेनें, देखें तारीख, शेड्यूल और कहां होंगे स्टॉपेज

  • गर्मी में स्पेशल ट्रेनों से यात्री का सफर आरामदायक होगा। भीड़ को देखते हुए रेलवे तीन स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। दिल्ली-वाराणसी समेत स्पेशल ट्रेनें 21 अप्रैल से 12 जुलाई तक चलेगी। वीकली और ट्राईवीकली वाली ट्रेनों के 35 फेरे होंगे।

Srishti Kunj वरिष्ठ संवाददाता, मुरादाबादThu, 10 April 2025 07:17 AM
share Share
Follow Us on
गर्मियों में दिल्ली-वाराणसी समेत चलेंगी तीन स्पेशल ट्रेनें, देखें तारीख, शेड्यूल और कहां होंगे स्टॉपेज

गर्मी में स्पेशल ट्रेनों से यात्री का सफर आरामदायक होगा। भीड़ को देखते हुए रेलवे तीन स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। दिल्ली-वाराणसी समेत स्पेशल ट्रेनें 21 अप्रैल से 12 जुलाई तक चलेगी। वीकली और ट्राईवीकली वाली ट्रेनों के 35 फेरे होंगे। दिल्ली-वाराणसी (04024-23) स्पेशल ट्रेन 21 अप्रैल से 11 जुलाई तक चलेगी। साप्ताहिक ट्रेन के 35 ट्रिप होंगे। गाजियाबाद के बाद मुरादाबाद स्टापेज रहेगा। दिल्ली से ट्रेन रात 10.30 बजे व वाराणसी से सुबह 5.17 बजे निर्धारित किया गया है। इसी तरह भटिंडा वाराणसी (04518-17) स्पेशल ट्रेन भी 21 अप्रैल से 12 जुलाई तक संचालित होगी।

हफ्ते में दो दिन चलने वाली ट्रेन के मुरादाबाद, बरेली में ठहराव होगा। इस ट्रेन के भी 35 फेरे होंगे। मुरादाबाद में इसके आने का समय सुबह 5.40 व वाराणसी से सुबह आठ बजे होगा। लखनऊ-चंडीगढ़ के बीच स्पेशल (04209-10) ट्रेन हफ्ते में तीन चलेगी। 21 अप्रैल से 10 जुलाई तक संचालित होने वाली ट्रेन के मंडल में शाहजहांपुर, बरेली व मुरादाबाद मुख्य स्टापेज होंगे। 35 ट्रिप चलने वाली ट्रेन लखनऊ से सोमवार, बुधवार व शुक्रवार और चंडीगढ़ से मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को चलेगी। ट्रेन लखनऊसेरात 8.45 बजे चलकर मुरादाबाद में रात 2.15 बजे आएगी। जबकि चंडीगढ़ से दिन में 3.25 बजे आएगी।

ये भी पढ़ें:UP Weather: पुरवा हवा ने बदला मौसम, उमस से रात में गर्मी; बारिश से राहत के आसार

रेलवे ने अब तक चलाईं 29 स्पेशल ट्रेनें

गर्मी में रेगुलर ट्रेनों पर भीड़ का दबाव घटाने के लिए रेलवे ने अब तक 29 स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। छुट्टिओं में वैष्णोदेवी यात्रा से लेकर बिहार के रश को कवर करने के लिहाज से रेलवे स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। इनमें वाराणसी से श्रीमाता वैष्णोदेवी, वाराणसी-चंडीगढ़, आनंद विहार-मुजफ्फरपुर, आनंद विहार-बरौनी, लखनऊ-नई दिल्ली, राजगीर-हरिद्वार व राजगीर से शहीद कैप्टन तुषार महाजन ऊधमपुर के लिए चलेगी। सीनियर डीसीएम के अनुसार स्पेशल ट्रेनों के छह व बारह ट्रिप होंगे। ये ट्रेनें भी जुलाई तक चलेगी।