GT vs RR मैच का टर्निंग पॉइंट्स साबित हुआ ये विकेट, ‘चाणक्य’ आशीष नेहरा ने फिर मैदान के बाहर से किया कमाल- VIDEO
- 13वें ओवर के शुरू होने से पहले आशीष नेहरा ने जयंत यादव के हाथों कुछ मैसेज पहुंचाया और दूसरी ही गेंद पर गुजरात को संजू सैमसन के रूप में बड़ा विकेट मिला जो मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।

शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 के 23वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 58 रनों से हराकर जीत का चौका लगाया। पहले बैटिंग करते हुए गुजरात ने 217 रन बोर्ड पर लगाए थे, जिसके जवाब में राजस्थान की टीम पूरे 20 ओवर भी बैटिंग नहीं कर पाई और 159 रनों पर सिमट गई। जीटी की इस जीत में जितना योगदान साई सुदर्शन, साई किशोर, जोस बटलर और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ियों का था, उतना ही योगदान कोच आशीष नेहरा का भी रहा। नेहरा की एक राय ने 13वें ओवर में ही पूरा का पूरा मैच गुजरात की तरफ पलट दिया था।
जब भी गुजरात टाइटंस का मैच होता है तो नेहरा बाकी कोच की तरह सीट पर नहीं बैठे रहते, वह लगातार बाउंड्री के आस-पास घूमते रहते हैं और अपने खिलाड़ियों को इनपुट्स देते नजर आते हैं।
बुधवार 9 अप्रैल की शाम को भी कुछ ऐसा हुआ। 13वें ओवर के शुरू होने से पहले आशीष नेहरा ने जयंत यादव के हाथों कुछ मैसेज पहुंचाया और दूसरी ही गेंद पर गुजरात को संजू सैमसन के रूप में बड़ा विकेट मिला जो मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।
सैमसन और हेटमायर के बीच तगड़ी साझेदारी चल रही थी, अगर उस समय गुजरात को यह सफलता नहीं मिलती तो मैच किसी भी ओर जा सकता था। प्रसिद्ध कृष्णा ने 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर सैमसन को थर्डमैन की दिशा में 41 के निजी स्कोर पर फंसाया।
प्रसिद्ध कृष्णा यहीं नहीं रुके, सैमसन के बाद उन्होंने खतरनाक दिख रहे शिमरन हेटमायर और फिर जोफ्रा आर्चर का भी शिकार किया। जीटी के लिए इस गेंदबाज के लिए यह मैच काफी शानदार रहा। 4 ओवर के कोटे में उन्होंने 24 रन खर्च कर तीन विकेट हासिल किए।
इससे पहले गुजरात टाइटंस के लिए बल्लेबाजी में साई सुदर्शन चमके थे जिन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ 82 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी के दम पर ही जीटी 200 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही थी। साई सुदर्शन को इसके लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया।