UP Assembly Committee Directs Government to Claim Vacant Land in Meerut and Review Waqf Properties मोदी रबर की खाली जमीन पर सरकार कब्जा ले, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsUP Assembly Committee Directs Government to Claim Vacant Land in Meerut and Review Waqf Properties

मोदी रबर की खाली जमीन पर सरकार कब्जा ले

Meerut News - उत्तर प्रदेश विधानसभा की प्राक्कलन समिति ने मेरठ में मोदी रबर की खाली जमीन पर सरकार कब्जा लेने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही वक्फ बोर्ड की सभी जमीनों का रिकॉर्ड खंगालने को कहा गया है ताकि अवैध कब्जे...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 10 April 2025 06:55 AM
share Share
Follow Us on
मोदी रबर की खाली जमीन पर सरकार कब्जा ले

उत्तर प्रदेश विधानसभा की प्राक्कलन समिति ने कहा है कि मेरठ में मोदी रबर की खाली जमीन पर सरकार कब्जा ले। प्रमुख सचिव राजस्व को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है। इसके साथ ही समिति ने वक्फ बोर्ड की प्रदेश में सारी जमीनों का रिकार्ड खंगालने को कहा है ताकि अवैध कब्जे समाप्त हों और सरकार जमीन का सही प्रयोग कर सके। लखनऊ में विधानभवन के सभागार में उत्तर प्रदेश विधानसभा प्राक्कलन समिति के सभापति अमित अग्रवाल ने राजस्व विभाग की बैठक में प्राक्कलनों वर्ष 2019-20, 2020-21, 2021-22 के परीक्षण से सम्बंधित प्रदेश भर के लंबित मामलों पर समिति के सदस्यों एवं अधिकारियों के साथ चर्चा की। इसी दौरान मेरठ के मोदी रबर का मामला भी समिति के विचार के लिए आया। समिति ने प्रमुख सचिव राजस्व को निर्देश दिये कि मोदी रबर को सरकार की ओर से ग्रांड डीड के तहत जमीन दी गई थी। जमीन का कोई अन्य प्रयोग नहीं हो सकता। अब भी काफी जमीन खाली है। खाली जमीन पर सरकार कब्जा ले। न्यायिक मामलों में प्रभावी पैरवी की जाए। इसी तरह वक्फ की संपत्तियों को लेकर भी प्रमुख सचिव को निर्देश दिया गया कि वक्फ की सारी जमीन का रिकार्ड खंगाला जाए।

--------------------

जनप्रतिनिधियों का अपमान बर्दाश्त नहीं: सभापति

-नौचंदी मेला मामले में जांच का आदेश

विधानसभा प्राक्कलन समिति के सभापति अमित अग्रवाल ने मेरठ के नौचंदी मेले के उद्घाटन समारोह में शहर के प्रथम नागरिक मेयर के अपमान मामले की सुनवाई की। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। समिति ने प्रमुख सचिव नगर विकास को इस मामले की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।