आईटीआई केम्पस के रोजगार मेले में चयनित हुए 40 युवा
Bagpat News - सोमवार को कस्बे के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में अप्रेंटिसशिप और प्लेसमेंट मेले का आयोजन हुआ। इस मेले में 138 युवाओं ने भाग लिया, जिनमें से 40 युवाओं का चयन विभिन्न कम्पनियों द्वारा किया गया।...

कस्बे के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सोमवार को अप्रेंटिसशिप और प्लेसमेंट मेले का आयोजन हुआ। इसमें कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने 40 युवाओं का चयन किया। कस्बे में दिल्ली सहारनपुर राजमार्ग पर स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित रोजगार मेले में सोमवार को युवाओं की भीड जुटी। संस्थान के प्रधानाचार्य मौहम्मद परवेज ने बताया कि करीब 138 युवाओं ने प्रतिभाग किया। मेले में फिटर, विद्युतकार, वैल्डर, प्लम्बर, कम्प्यूटर आपरेटर, फैशन डिजायनर, ड्रेस मेकिंग आदि में प्रशिक्षित अभ्यर्थियों में से 40 का चयन कम्पनी प्रतिनिधियों ने साक्षात्कार के आधार पर किया। मेले में आधा दर्जन प्रतिष्ठित कम्पनियों ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।