BJP Leader Ankit Motla s Hotel Linked to Illegal Gambling with Police Collusion खाकी और खादी के गठजोड़ से चल रहा था जुए का अड्डा, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsBJP Leader Ankit Motla s Hotel Linked to Illegal Gambling with Police Collusion

खाकी और खादी के गठजोड़ से चल रहा था जुए का अड्डा

Meerut News - भाजपा नेता अंकित मोतला और दौराला पुलिस के बीच मिलीभगत से होटल राजरानी में जुए का अड्डा चल रहा था। कई इलाकों से लोग यहाँ जुआ खेलने आते थे। पुलिस की दबिश में अवैध गतिविधियों का खुलासा हुआ है। भाजपा नेता...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 10 April 2025 06:55 AM
share Share
Follow Us on
खाकी और खादी के गठजोड़ से चल रहा था जुए का अड्डा

भाजपा नेता अंकित मोतला और दौराला पुलिस की मिलीभगत से ही होटल राजरानी में जुए का अड्डा चलाया जा रहा था। मेरठ ही नहीं, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर तक से लोग यहां जुआ खेलने आते थे। दबिश और पूछताछ के बाद पुलिस के खिलाफ काफी सबूत भी मिल गए हैं। इस मामले में अब बड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। थाना पुलिस से गठजोड़ करके अंकित मोतला ने अपने होटल को अवैध धंधों का अड्डा बना लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुछ दिन पहले इसी होटल पर चोरी के सरिये के उतारे जाने की सूचना मिली थी। हालांकि जब तक पुलिस ने दबिश दी, सरिया गायब कर दिया गया था। इस दौरान आशंका थी कि सूचना पहले ही लीक कर दी गई थी। अब इसी होटल में लगातार जुआ खिलाने की शिकायतें थी। कुछ लोगों ने पूरी जानकारी अधिकारियों को दी थी, जिसके बाद दबिश दी गई। इस दबिश के बाद हुई पूछताछ और जांच के दौरान खुलासा हुआ है कि दौराला इंस्पेक्टर और दादरी चौकी प्रभारी का इस होटल को पूरा संरक्षण था। यही कारण था कि यहां जुआ और बाकी अवैध गतिविधियां आसानी से कराई जा रही थी।

भाजपा के बड़े नेताओं-विधायकों के साथ फोटो वायरल

भाजपा के कई दिग्गज नेता, विधायक के साथ अंकित मोतला के फोटो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। एक मंत्री और अंकित मोतला के फोटो इसी होटल के बाहर के हैं। मुजफ्फरनगर के एक पूर्व भाजपा विधायक के साथ मंच और बाकी आयोजन में अंकित के फोटो सामने आए हैं। जिला पंचायत चुनाव के समय अंकित की मां उर्मिला देवी चुनाव जीती थी और जिला पंचायत सदस्य बनी। इस दौरान हुए कई चुनाव प्रचार के आयोजन में बड़े-बड़े भाजपा नेता अंकित की मां के समर्थन में आए थे। दूसरी ओर भाजपा पदाधिकारी अब अंकित से पल्ला झाड़ने में लगे हैं। बयान जारी किया जा रहा है कि न तो अंकित भाजपा में हैं और न ही कोई पदाधिकारी है।

अंकित मोतला भाजपा का न तो पदाधिकारी है और न ही कार्यकर्ता। उसकी माताजी जिला पंचायत का चुनाव भाजपा के विरोध में लड़ी थी। पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में उन्होंने भाजपा के विरोध में वोट किया था।

गजेंद्र शर्मा, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी पश्चिम उत्तर प्रदेश

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।