अब 10 मिनट में आपके घर पहुंचेगा Laptop का चार्जर, कीबोर्ड, माउस, हेडफोन, इन शहरों में शुरू हुई सर्विस
अब Swiggy Instamart से केवल दूध-दही नहीं बल्कि लैपटॉप की एक्सेसरीज जैसे चार्जर, कीबोर्ड, माउस भी 10 मिनट में डिलीवर होंगे।

Swiggy Instamart ने भारत में लैपटॉप एक्सेसरीज के लिए फास्ट डिलीवरी सर्विस की घोषणा की है। इसके लिए Swiggy ने ASUS इंडिया के साथ टाई-अप किया है। अब अचानक कीबोर्ड, माउस और चार्जर ख़राब होने पर आप तुरंत ऑर्डर कर नया मंगवा सकते हैं। ये प्रोडक्ट्स 10 मिनट में आपके घर पहुंच जाएंगे। इस पार्टनरशिप के साथ, ASUS क्विक कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म पर पकड़ को मजबूत बना रहा है।
इन शहरों में शुरू हुई सर्विस
ASUS अब अपने प्रोडक्ट्स को यूजर्स के और करीब ला रहा है। इसके लिए कंपनी ने पुणे, गुड़गांव, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ और अहमदाबाद जैसे प्रमुख शहरों में 10 मिनट से भी कम समय में डिलीवरी की पेशकश कर रहा है। बता दें कि ASUS एक्सेसरीज़ के लिए 2024 एक महत्वपूर्ण साल रहा जब कंपनी ने भारत में प्रमुख टेक एक्सेसरीज ब्रांड्स के बीच अपनी जगह बनाई।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
बता दें कि अभी कुछ ही समय पहले Swiggy Instamart ने भारत में स्मार्टफोन्स के लिए फास्ट डिलीवरी सर्विस शुरू की है। कंपनी अब Apple, Samsung, OnePlus और Redmi जैसे ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स को 10 मिनट के अंदर डिलीवर कर रहा है। iPhone 16e, Samsung Galaxy M35, OnePlus Nord CE, OnePlus Nord CE 4 Lite और Redmi 14C जैसे स्मार्टफोन्स को कंपनी ने बैंगलोर, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, फरीदाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, कोलकाता, हैदराबाद और पुणे में डोरस्टेप डिलीवरी के लिए उपलब्ध किया है। Motorola, Oppo, Vivo और Realme जैसे ब्रांड्स के मोबाइल फोन भी Instamart पर क्विक डिलीवरी के लिए उपलब्ध हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।