दूसरे की जमीन दिखाकर 12 लाख रुपये हड़पने में मुकदमा
पैसे वापस करने को कहने पर धमकी देने का आरोप सहसपुर पुलिस ने मामले की

विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। दो लोगों ने मिलकर मझौन पौंधा निवासी एक व्यक्ति को दूसरे की जमीन दिखाकर 12 लाख रुपये हड़पने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि पता चलने पर जब पीड़ित ने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने उन्हें कुछ चेक दिए जो बैंक में बाउंस हो गए। अब पैसे मांगने पर आरोपी पीड़ित के साथ गालीगलौच व धमकी दे रहे हैं। शिकायत के बाद सहसपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष सहसपुर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि कर्मवीर पुत्र पुन्नाराम निवासी ग्राम मझौन, पोस्ट पौधा ने शिकायत दर्ज की है। बताया कि वह जमीन की तलाश कर रहे थे। इस दौरान उनकी मुलाकाल मोहित पुत्र ईश्वर चंद निवासी विद्यापीठी मार्ग विकासनगर व ईशम सिंह पुत्र गरीबदास निवासी सहसपुर से हुई। दोनों ने बताया कि उनके पास ईशम के नाम से सहसपुर 500 वर्गमीटर भूमि है। जिसे आबादी घोषित करने के लिए मोहित ने अपने नाम से तहसीलदार विकासनगर, देहरादन में वाद दाखिल किया है। बताया कि उन्होंने इसकी प्रति उन्हें दिखाई भी दी। पीड़ित के मुताबित दोनों पर विश्वास करते हुए उन्होंने 12 लाख में जमीन का सौदा तय कर दिया। इसके बाद पीड़ित ने दोनों के खातों और नगद रुप में 12 लाख रुपये दे दिए। जब पीड़ित ने मोहित को भूमि की रजिस्ट्री करने के लिए बोला। तो वह टाल-मटोल करने लगा। वह रजिस्ट्री उनके नाम कराने से बचता रहा। इसके बाद जब वह जमीन पर गया तो वहां पहले से मौजूद कुछ लोगों ने जमीन को अपना बताया। जिस पर भूमि की खतौनी निकाली तो पता चला कि भूमि मोहित व ईशम के नाम से है ही नहीं। बताया कि जब उसने दोनों को पैसे वापस करने के लिए कहा तो वह पहले तो टालते रहे। फिर दोनों ने उन्होंने चेक पकड़ाए लेकिन सभी बैंक में बाउंस हो गए। बताया अब वह पैसे लौटाने की बात करता है तो दोनों उसके साथ गालीगलौच कर धमकी दे रहे हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि शिकायत पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।