Jio के सस्ते प्लान में महंगे वाले फायदे, साथ में डाटा भी; कहीं चूक ना जाएं आप
जियो की ओर से ऑफर किए जा रहे प्लान्स में से 336 दिनों की वैलिडिटी वाला सस्ता प्लान बेहतर बेनिफिट्स दे रहा है। JioPhone प्लान करीब आधी कीमत में बेहतर फायदे ऑफर कर रहा है।

भारत में सबसे बड़ा यूजरबेस टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio का पास है और कंपनी ढेरों प्रीपेड प्लान्स से रीचार्ज करने का विकल्प यूजर्स को दे रही है। ऐसे में अक्सर यूजर्स के लिए सही प्लान का चुनाव कर पाना आसान नहीं होता और वे लंबी वैलिडिटी के चक्कर में किसी महंगे प्लान से रीचार्ज कर बैठते हैं। अगर आप ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते लेकिन लंबी वैलिडिटी चाहिए तो 336 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान्स में से चुनना बेहतर रहेगा।
जियो की ओर से पूरे 336 दिनों की वैलिडिटी वाले दो प्रीपेड प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं। पहला प्लान कंपनी के वैल्यू लाइनअप का हिस्सा है और इसमें किसी तरह के डाटा बेनिफिट्स नहीं दिए जा रहे। वहीं, दूसरा प्लान JioPhone यूजर्स के लिए है। कमाल की बात यह है कि JioPhone प्लान में डाटा भी दिया जा रहा है। एक जैसी वैलिडिटी वाले इन प्लान्स की कीमत में लगभग दोगुने का अंतर है।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
Jio का वॉइस-ओनली प्लान
कंपनी के वैल्यू प्लान की कीमत 1,748 रुपये है और यह पूरे 336 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता है। यूजर्स सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग कर सकते हैं और कुल 3600 SMS भेजने का ऑप्शन भी दिया जा रहा है। इस प्लान में कोई डाटा बेनिफिट्स नहीं मिलते हैं और यह उन यूजर्स के लिए है, जो केवल कॉलिंग के लिए रीचार्ज करना चाहते हैं।
Jio का JioPhone प्लान
जियोफोन यूजर्स के लिए इस प्लान की कीमत 895 रुपये रखी गई है और यह पूरे 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान से रीचार्ज करने की स्थिति में हर 28 दिनों के लिए 2GB डाटा मिलता है और इस तरह कुल 24GB डाटा इस प्लान में दिया जा रहा है। यूजर्स सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। यूजर्स को हर 28 दिनों में 50 SMS भेजने का ऑप्शन दिया जा रहा है।
दोनों प्लान की तुलना
वैसे तो दोनों ही प्लान्स 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं, लेकिन इनमें से सस्ते प्लान्स का फायदा JioPhone यूजर्स को ही मिलता है। ये दोनों ही प्लान्स अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का फायदा देते हैं, साथ ही इनमें SMS बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं। हालांकि, करीब आधी कीमत होने के बावजूद 895 रुपये वाला प्लान 24GB डाटा ऑफर कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।