धमाल मचाने आ गए 43, 50, 55 इंच के तगड़े Smart TV, दमदार साउंड-डिस्प्ले के साथ घर बनेगा मिनी थिएटर Lumio Smart TV launched In India 43 to 55 inch sizes starting price 29999 rupees get lag free experience DJ like sound, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Lumio Smart TV launched In India 43 to 55 inch sizes starting price 29999 rupees get lag free experience DJ like sound

धमाल मचाने आ गए 43, 50, 55 इंच के तगड़े Smart TV, दमदार साउंड-डिस्प्ले के साथ घर बनेगा मिनी थिएटर

सर्किट हाउस टेक्नोलॉजीज ने Lumio विजन 7 और विजन 9 स्मार्ट टीवी पेश किए हैं। इन नए टीवी को 4 साइज में लॉन्च किया गया है। ये टीवी 43, 50, 55 इंच के साइज में आएं हैं।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 10 April 2025 02:21 PM
share Share
Follow Us on
धमाल मचाने आ गए 43, 50, 55 इंच के तगड़े Smart TV, दमदार साउंड-डिस्प्ले के साथ घर बनेगा मिनी थिएटर

नए कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड Lumio ने भारत में स्मार्ट टीवी की अपनी पहली रेंज लॉन्च की है। सर्किट हाउस टेक्नोलॉजीज ने Lumio विजन 7 और विजन 9 स्मार्ट टीवी पेश किए हैं। इन नए टीवी को 4 साइज में लॉन्च किया गया है। ये टीवी 43, 50, 55 इंच के साइज में आएं हैं । नए ब्रांड Lumio टीवी का दावा है कि यह टीवी धीमे और लैगी टीवी इंटरफेस को खत्म करना। कंपनी का दावा है कि सभी कीमत वाले ज़्यादातर टीवी लैग-फ्री एक्सपीरियंस देने का दावा करते हैं। कंपनी ने दो प्रीमियम सीरीज लुमियो विज़न 9 और लुमियो विज़न 7 को लॉन्च किया है। आइए आपको डिटेल में जानते हैं Lumio Vision 7 और Lumio Vision 9 की कीमत और फीचर्स के बारे में:

Lumio Vision 7 और Lumio Vision 9 Smart TV की कीमत

लुमियो विज़न 7 के 43 इंच टीवी की कीमत 29,999 रुपये रखी गई है, वहीं इस सीरीज के 50 इंच स्मार्ट टीवी की कीमत 34,999 रुपये और 55 इंच के स्मार्ट टीवी को 39,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसके अलावा Lumio Vision 9 के 55 इंच टीवी को 59,999 रुपये में पेश किया गया है।

लुमियो विज़न 23 अप्रैल से 30 अप्रैल तक Amazon.in पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा। लुमियो लुमियो विज़न 7 और लुमियो विज़न 9 को प्री-ऑर्डर करने वाले यूजर्स को 3 साल की वारंटी की एक्स्ट्रा दी जाएगी।

ये भी पढ़ें:₹11,599 में खरीदें Oppo का Highest Selling फोन; ना टूटेगा, ना डूबेगा, ना फटेगा

Lumio Vision 9 और Lumio Vision 7 स्मार्ट टीवी के खास फीचर्स

Lumio Vision 9 में 1920 मिनीएलईडी और एक क्वांटम डॉट एन्हांसमेंट लेयर के साथ 4K QD-मिनीएलईडी डिस्प्ले है। यह 900 निट्स तक की पीक HDR ब्राइटनेस (600 निट्स टिपिकल SDR) प्रदान करता है और 1.71 के कलर डेल्टा-ई के साथ हाई कलर गैमट कवरेज (81% Rec.2020, 111% DCI-P3) का दावा करता है। यह डॉल्बी विज़न को सपोर्ट करता है।

लुमियो विज़न 7 क्वांटम डॉट एन्हांसमेंट लेयर और ब्लू एलईडी बैकलाइट के साथ 4K QLED तकनीक का यूज करता है और डॉल्बी विज़न को सपोर्ट करता है। ये टीवी Google TV (Android 11) पर चलते हैं, जो 400,000 से ज़्यादा फ़िल्मों/शो और 10,000+ ऐप तक पहुंच प्रदान करते हैं। इसमें Google Cast, एक वर्चुअल रिमोट, स्क्रीनसेवर के रूप में Google फ़ोटो एल्बम है।

ये टीवी 30W तक स्पीकर आउटपुट के साथ आते हैं। विज़न 9 में 24W साउंड और विज़न 7 के 43 इंच में 24W और 50, 55 इंच वाले टीवी में 30W का साउंड स्पीकर है। टीवी क्वाड ड्राइवर स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट eARC सपोर्ट मिलता है।

ये भी पढ़ें:199 रुपए में लें अनलिमिटेड डेटा-कॉल्स का मजा, सबसे सस्ते हैं ये 5 धांसू Plans

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।