भवाली में नहीं बन सकी एसडीआरएफ की स्थायी कार्यशाला
भवाली में राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की स्थायी कार्यशाला का निर्माण एक साल बाद भी शुरू नहीं हो सका है। जबकि भूमि उपलब्ध है, मानसून के करीब आने पर भी कोई प्रयास नहीं हुआ। स्थानीय सभासद ने...

भवाली। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की स्थायी कार्यशाला निर्माण का कार्य एक साल बाद भी शुरू नहीं हो सका है। जबकि भवाली में इसके लिए भूमि तक मिल चुकी है। कार्यशाला निर्माण के बाद कंपनी की तैनाती होनी थी। पर साल बीत जाने के बाद अब तक धरातल पर कोई प्रयास नहीं हुआ। अब तक मानसून सीजन में भवाली में अस्थायी तौर पर एसडीआरएफ को तैनात किया जाता है। स्थायी रूप से भवाली में ही एक टीम तैनात करने की तैयारी थी। भवाली के भीमताल रोड पर ठंडी सड़क के पास कार्यशाला बनाई जानी थी। दो माह बाद मानसून दस्तक देगा, पर अब तक कुछ नहीं हो पाया है। सभासद किशन अधिकारी ने बताया कि एसडीआरएफ बैरक बनने से समय रहते लोगों को रेस्क्यू कर जान बचाई जा सकेगी। जल्द बैरक बनाया जाना चाहिए। एसडीआरएफ के एसआई मनीष भाकुनी ने बताया कि प्रक्रिया जारी है। आदेश प्राप्त होते ही आगे कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।