Delay in SDRF Workshop Construction in Bhawali Urgent Need for Rescue Operations भवाली में नहीं बन सकी एसडीआरएफ की स्थायी कार्यशाला, Nainital Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsDelay in SDRF Workshop Construction in Bhawali Urgent Need for Rescue Operations

भवाली में नहीं बन सकी एसडीआरएफ की स्थायी कार्यशाला

भवाली में राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की स्थायी कार्यशाला का निर्माण एक साल बाद भी शुरू नहीं हो सका है। जबकि भूमि उपलब्ध है, मानसून के करीब आने पर भी कोई प्रयास नहीं हुआ। स्थानीय सभासद ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालThu, 10 April 2025 05:23 PM
share Share
Follow Us on
भवाली में नहीं बन सकी एसडीआरएफ की स्थायी कार्यशाला

भवाली। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की स्थायी कार्यशाला निर्माण का कार्य एक साल बाद भी शुरू नहीं हो सका है। जबकि भवाली में इसके लिए भूमि तक मिल चुकी है। कार्यशाला निर्माण के बाद कंपनी की तैनाती होनी थी। पर साल बीत जाने के बाद अब तक धरातल पर कोई प्रयास नहीं हुआ। अब तक मानसून सीजन में भवाली में अस्थायी तौर पर एसडीआरएफ को तैनात किया जाता है। स्थायी रूप से भवाली में ही एक टीम तैनात करने की तैयारी थी। भवाली के भीमताल रोड पर ठंडी सड़क के पास कार्यशाला बनाई जानी थी। दो माह बाद मानसून दस्तक देगा, पर अब तक कुछ नहीं हो पाया है। सभासद किशन अधिकारी ने बताया कि एसडीआरएफ बैरक बनने से समय रहते लोगों को रेस्क्यू कर जान बचाई जा सकेगी। जल्द बैरक बनाया जाना चाहिए। एसडीआरएफ के एसआई मनीष भाकुनी ने बताया कि प्रक्रिया जारी है। आदेश प्राप्त होते ही आगे कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।