15 अप्रैल को तहलका मचाने आ रहा Motorola का 50MP कैमरा, 68W चार्जिंग, पेन सपोर्ट वाला नया फोन Motorola Edge 60 Stylus india launch date confirmed make debut on 15 april with 50MP camera fast charging phone, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Motorola Edge 60 Stylus india launch date confirmed make debut on 15 april with 50MP camera fast charging phone

15 अप्रैल को तहलका मचाने आ रहा Motorola का 50MP कैमरा, 68W चार्जिंग, पेन सपोर्ट वाला नया फोन

भारत में पहली बार मोटोरोला अपना Stylus वाला फोन लॉन्च करने वाली है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 10 April 2025 03:26 PM
share Share
Follow Us on
15 अप्रैल को तहलका मचाने आ रहा Motorola का 50MP कैमरा, 68W चार्जिंग, पेन सपोर्ट वाला नया फोन

टेक कंपनी मोटोरोला अगले हफ्ते भारत में पहली बार अपना Stylus वाला फोन लॉन्च करने वाली है। आज कंपनी ने मोटोरोला एज 60 स्टाइलस की लॉन्च डेट को कन्फर्म कर दिया है। Motorola Edge 60 Stylus फोन 15 अप्रैल को दोपहर 12 बजे दस्तक देने वाला है। यह फोन ई-कॉमर्स प्लेटफार्म Flipkart के जरिये सेल किया जाएगा। फ्लिपकार्ट पर मोटोरोला के इस फोन की माइक्रोसाइट लाइव हो गई है जो फोन के प्रमुख फीचर्स का खुलासा करती है। यह फोन फास्ट चार्जिंग, शानदार सेल्फी कैमरा और मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन के साथ आ रहा है। एज 60 स्टाइलस के लॉन्च से पहले फोन की कीमत भी सामने आ गई है। आइए आपको डिटेल में बताते हैं इस फोन के बारे में सबकुछ:

Edge 60 Stylus की लॉन्च डेट कन्फर्म
ये भी पढ़ें:₹11,599 में खरीदें Oppo का Highest Selling फोन; ना टूटेगा, ना डूबेगा, ना फटेगा

Motorola Edge 60 Stylus की भारत में कीमत (लीक)

पॉपुलर टिपस्टर अभिषेक यादव ने X पर पोस्ट कर जानकारी दी है कि मोटोरोला एज 60 स्टाइलस के सिर्फ एक ही वैरिएंट में आएगा। एज 60 स्टाइलस फोन के 8GB रैम + 256GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 22,999 रुपये हो सकती है।

Motorola Edge 60 Stylus के फीचर्स

फ्लिपकार्ट पर मोटोरोला के इस फोन की माइक्रोसाइट लाइव हो गई है जो फोन के प्रमुख फीचर्स का खुलासा करती है। Motorola Edge 60 Stylus में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले होगा जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। रिपोर्ट के अनुसार इसमें 5,000mAh की बैटरी होगी जो 68W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। धूल और पानी से फोन को बचाने के लिए यह फोन IP68 सर्टिफिकेशन के साथ आएगा। मोटोरोला के इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 32MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा और 13MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:Vivo लाया सुपर फोन: AI Eraser, 50MP सेल्फी कैमरा, 16GB रैम, 5600mAh बैटरी से लैस

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।