Samsung के इन स्मार्टफोन में अब नहीं मिलेगा एंड्रॉयड सपोर्ट, देखें लिस्ट में आपका फोन तो नहीं samsung ends android support for these 5 galaxy smartphones check list, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़samsung ends android support for these 5 galaxy smartphones check list

Samsung के इन स्मार्टफोन में अब नहीं मिलेगा एंड्रॉयड सपोर्ट, देखें लिस्ट में आपका फोन तो नहीं

अगर आप भी सैमसंग स्मार्टफोन चला रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। सैमसंग ने अपने पांच गैलेक्सी स्मार्टफोन से सॉफ्टवेयर सपोर्ट हटा दिया है। लिस्ट में एस सीरीज मॉडल के साथ कई सारे ए-सीरीज मॉडल भी शामिल हैं। देखें लिस्ट में आपका फोन तो नहीं है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 10 April 2025 04:22 PM
share Share
Follow Us on
Samsung के इन स्मार्टफोन में अब नहीं मिलेगा एंड्रॉयड सपोर्ट, देखें लिस्ट में आपका फोन तो नहीं

अगर आप भी सैमसंग स्मार्टफोन चला रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। सैमसंग ने अपने पांच गैलेक्सी स्मार्टफोन से सॉफ्टवेयर सपोर्ट हटा दिया है। लिस्ट में एस सीरीज मॉडल के साथ कई सारे ए-सीरीज मॉडल भी शामिल हैं। गिजचाइना ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि सैमसंग ने आधिकारिक तौर पर पांच सैमसंग एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए सॉफ्टवेयर सपोर्ट की समाप्ति की घोषणा की है। इस लिस्ट में Galaxy A32, A52 5G और A72 के साथ गैलेक्सी S20 सीरीज शामिल हैं। इसका ग्राहकों पर क्या असर पड़ेगा, चलिए जानते हैं..

इन फोन के लिए बंद हो रहा सॉफ्टवेयर सपोर्ट

बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी A52 5G और A72 पहले मिडरेंज फोन में से थे, जो किफायती कीमत पर फ्लैगशिप फोन जैसे फीचर्स लाते हैं। फोन में स्मूद और हाई रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन के साथ इमर्सिव स्टीरियो स्पीकर, 5G कनेक्टिविटी और फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स का सपोर्ट मिलता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि गैलेक्सी A52 5G के लिए, सैमसंग ने कुछ समय पहले ही स्टैंडर्ड कंजूमर वर्जन के लिए एंड्रॉयड सपोर्ट अपडेट देना बंद कर दिया था, जो कि रेगुलर गैलेक्सी A52 और A52s के साथ भी हुआ। हालांकि, गैलेक्सी A52 और A52s के एंटरप्राइज एडिशन को फिलहाल अपडेट मिलना जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें:...तो 3 लाख रुपये में मिलेगा iPhone, बढ़ जाएगी कीमत, अगर यहां हुआ प्रॉडक्शन

अब सॉफ्टवेयर अपडेट समाप्त होने वाले डिवाइस की लिस्ट में गैलेक्सी A32 भी शामिल हो गया है। लिस्ट में S20 सीरीज ( जिसमें गैलेक्सी S20, S20+ और S20 Ultra मॉडल हैं) भी शामिल है, जिसे पांच साल तक अपडेट मिले, अब इन डिवाइस पर भी सॉफ्टवेयर सपोर्ट मिलना बंद हो जाएगा।

अब ग्राहकों को क्या करना चाहिए?

हालांकि सैमसंग अभी भी कोई बड़ी खामी का पता चलने पर जरूरी सिक्योरिटी पैच जारी कर सकता है, लेकिन निष्कर्ष यह है कि यदि आपके पास इनमें से कोई फोन है और आप लेटेस्ट फीचर्स और अप-टू-डेट सिक्योरिटी प्रोटेक्शन को महत्व देते हैं, तो नए फोन में अपग्रेड करने पर विचार करना शुरू करने का समय आ गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।