200MP कैमरा वाला Xiaomi फोन ₹17 हजार से कम में, फिर नहीं मिलेगा ऐसा मौका
चाइनीज टेक ब्रैंड Xiaomi की ओर से पावरफुल 200MP कैमरा वाला फोन Redmi Note 13 Pro 5G सस्ते में ऑफर किया जा रहा है। इस डिवाइस को 17 हजार रुपये से कम में खरीदा जा सकता है।

पावरफुल कैमरा वाला Xiaomi स्मार्टफोन ग्राहकों को बंपर डिस्काउंट पर खरीदने का मौका ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर दिया जा रहा है। Redmi Note 13 Pro 5G ग्राहकों को तगड़ी छूट के बाद 17 हजार रुपये से भी कम में मिल रहा है और इस फोन में 200MP कैमरा सेटअप दिया गया है। इस डिवाइस के लिए चुनिंदा बैंक कार्ड्स की मदद से पेमेंट करने वालों को अतिरिक्त छूट ऑफर की जा रही है।
शाओमी स्मार्टफोन में 200MP का पावरफुल कैमरा दिया गया है और 1.5K AMOLED डिस्प्ले हाई-रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मिलता है। इसके अलावा परफॉर्मेंस के मामले में भी Redmi Note 13 Pro 5G दमदार है और इसमें Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 5G प्रोसेसर दिया गया है। इस डिवाइस की बड़ी बैटरी को 67W Turbo फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
बड़ी छूट पर मिल रहा Redmi Note 13 Pro 5G
शाओमी रेडमी नोट लाइनअप के पावरफुल कैमरा फोन को तगड़ी छूट के बाद 17,499 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है। इसके लिए चुनिंदा बैंक कार्ड की मदद से भुगतान करने की स्थिति में 5 प्रतिशत कैशबैक मिल रहा है, जिसके बाद फोन की कीमत 16,600 रुपये के करीब रह जाएगी। इसके अलावा पुराने फोन के बदले अधिकतम 11,200 रुपये तक एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा अलग से दिया जा रहा है।
एक्सचेंज डिस्काउंट की वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है। यह फोन स्कारलेट रेड कलर में Flipkart पर सबसे सस्ते में खरीदा जा सकता है।
ऐसे हैं Redmi Note 13 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस
शाओमी फोन में 6.67 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1800nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 200MP का मेन कैमरा OIS सपोर्ट के साथ, 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस शामिल है। इस डिवाइस में 5100mAh की बैटरी मिलती है, जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।