Himachal weather, chances of rain today and tomorrow, hailstorm alert हिमाचल का पारा चढ़ा, आज-कल बारिश के आसार, 30-40 KM से चलेंगी हवाएं; ओलावृष्टि का अलर्ट, Himachal-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़Himachal weather, chances of rain today and tomorrow, hailstorm alert

हिमाचल का पारा चढ़ा, आज-कल बारिश के आसार, 30-40 KM से चलेंगी हवाएं; ओलावृष्टि का अलर्ट

  • राजधानी शिमला में भी आसमान हल्के बादलों से घिरा है और हवाएं चल रही हैं। बीती रात चंबा जिला में बारिश व ओलावृष्टि हुई।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, शिमलाThu, 10 April 2025 01:18 PM
share Share
Follow Us on
हिमाचल का पारा चढ़ा, आज-कल बारिश के आसार, 30-40 KM से चलेंगी हवाएं; ओलावृष्टि का अलर्ट

हिमाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम ने करवट ली है। लाहौल-स्पीति, किन्नौर और चंबा जिला में गुरूवार को बादल छाए हुए हैं। राजधानी शिमला में भी आसमान हल्के बादलों से घिरा है और हवाएं चल रही हैं। बीती रात चंबा जिला में बारिश व ओलावृष्टि हुई। लाहौल-स्पीति की उंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई।

आज और कल बारिश के आसाार

मौसम विभाग ने आज व कल राज्य में बारिश व बर्फबारी की संभावना जताई है। विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव आया है और आगामी 12 अप्रैल तक मौसम के खराब रहने के आसार हैं। खासतौर पर 11 अप्रैल को राज्य के कई हिस्सों में गरज के साथ बारिश हो सकती है।

बिजली, ओलावृष्टि और तेज हवाएं

विभाग ने कुछ स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तूफान चलने, ओलावृष्टि होने व बिजली चमकने का येलो अलर्ट भी जारी किया है। बादलों के बरसने से तापमान में गिरावट आएगी, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से निजात मिलेगी। 13 से 16 अप्रैल तक समूचे प्रदेश में मौसम के साफ रहने से तापमान में फिर बढ़ौतरी होने का अनुमान है।

पारा चढ़ने से बढ़ रही गर्माहट

प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से शुष्क मौसम के कारण तापमान में उछाल आ रहा है। खासतौर पर मैदानी इलाकों में गर्मी का प्रकोप बढ़ गया है। कई क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री से अधिक दर्ज किया जा रहा है। कल ऊना राज्य में सबसे गर्म रहा जहां अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। इसके अलावा न्यूनतम तापमान में भी उछाल आने से रातें भी गर्म हो गई हैं। गुरूवार को राज्य का औसतन न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.1 डिग्री ज्यादा रहा।

जानिए कहां कितना रहा तापमान

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक शिमला में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री, सुंदरनगर में 16.1 डिग्री, भुंतर में 12.6 डिग्री, कल्पा में 7.2 डिग्री, धर्मशाला में 17 डिग्री, ऊना में 15.8 डिग्री, नाहन में 17.1 डिग्री, केलांग में 2.8 डिग्री, पालमपुर में 16 डिग्री, सोलन में 14.3 डिग्री, मनाली में 10.3 डिग्री, कांगड़ा व मंडी में 17.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

रिपोर्ट: यूके शर्मा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।